PNB Apprenticeship Vacancy 2024: पंजाब नेशनल बैंक अप्रेंटिस के 2700 पदों के लिए भर्ती,जल्द करें आवेदन

PNB Apprenticeship Vacancy 2024: वैकेंसी की संख्या अधिक होने के कारण इसलिए उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा अवसर हो सकता है।

Newstrack :  Network
Update:2024-07-03 19:17 IST

PNB Apprenticeship Vacancy 2024

PNB Apprenticeship Vacancy 2024: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अप्रेंटिस के लिए खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं । इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो चुकी है ।हाल ही में पीएनबी ने अप्रेंटिस के 2700 पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। । इस भर्ती के माध्यम से कुल 2,700 रिक्त पदों को भरा जायेगा। जो लोग बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए ये एक अच्छा मौका है। वैकेंसी की संख्या अधिक होने के कारण इसलिए उम्मीदवारों के लिए ये एक सुनहरा अवसर हो सकता है। इसलिए लास्ट डेट आने के पहले इस भर्ती के लिए अप्लाई कर दें ताकि इस अवसर का समय रहते लाभ उठा सके।


ये होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

पीएनबी अप्रेंटिस भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए । अगर किसी विशेष राज्य की प्रशिक्षण सीटों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से हैं तो कैंडिडेट को उस राज्य की स्थानीय भाषा में पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आना चाहिए।


कितना है आवेदन शुल्क

आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी वर्ग से आते हैं तो उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 944 रुपये और एससी/ एसटी व महिला उम्मीदवारों को 708 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों से 472 रुपये शुल्क देना होगा।


आवेदक की न्यूनतम आयु

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। अगर कोई कैंडिडेट आरक्षित वर्ग से आता है तो उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। हालाँकि आयु की गणना 30 जून 2024 से की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बेसिस पर किया जायेगा ।


कितना होगा स्टाइपेंड

अगर स्टाइपेंड की बात करें तो इस अपरेंटिस भर्ती 2024 के माध्यम से ग्रामीण और अर्ध ग्रामीण चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं, शहरी और मेट्रोपोलिटन सिटी से आने वाले उम्मीदवारों को क्रमश: 12,000 रुपये और 15,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पीएनबी की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।


Punjab National Bank Apprentice Bharti 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx पर विजिट करें। इसके बाद कैंडिडेट “Career/Opportunity” सेक्शन में जाएं।

अब, “PNB Apprentice Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें। आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक जानकारी दर्ज करें और फीस का भुगतान करें।एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें और प्रिंटआउट लेकर रखे लें।

Tags:    

Similar News