Railway Recruitment 2024: ईस्टर्न रेलवे में 3,000 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर भर्तियां, 24 सितम्बर से आवेदन शुरू
Railway Recruitment ER 2024: RRC द्वारा प्रकाशित की गयी इन भर्तियों के माध्यम से कुल 3,115 रिक्तियों को भरा जाना है , जो कैंडिडेट्स इन वैकेंसी के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे RRC की अधिकृत वेबसाइट rrcer.org से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
RAILWAY RECRUITMENT ER 2024: रेलवे भर्ती सेल द्वारा पूर्वी रेलवे के विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिस पदों पर भर्तियों की अधिसूचना प्रकाशित की गयी है। इन भर्तियों के माध्यम से कुल 3,115 रिक्तियों को भरा जाना है I जो कैंडिडेट्स इन वैकेंसी के लिए इंट्रेस्टेड हैं वे RRC की अधिकृत वेबसाइट rrcer.org से आवेदन कर सकते हैं। RRC द्वारा प्रकाशित की गयी इन भर्तियों पर आवेदन की प्रारम्भिक तिथि 24 सितम्बर और अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गयी है I
Railway Recruitment ER 2024: भर्तियों का विवरण
हावड़ा डिवीजन - 659 पद, लिलुआ कार्यशाला - 612 पद, कांचरापाड़ा कार्यशाला - 187 पद, मालदा डिवीजन - 138 पद, आसनसोल डिवीजन - 412 पद,जमालपुर वर्कशॉप- 667 पद
Railway Recruitment ER 2024: आयु सीमा
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के माध्यम से ER APRENTICE 2024 भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र के लिए करने वाले वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष के होनी चाहिए। रिजर्व श्रेणी के अभ्यर्थी को उम्र सीमा में रियायत प्रदान की जाएगी I भर्ती के लिए उम्र की गणना 23 अक्टूबर की तिथि को आधार मानकर की जाएगी IRailway Recruitment ER 2024: शैक्षणिक योग्यता
जो भी कैंडिडेट्स RRB ER भर्ती के लिए इंट्रेस्टेड हैं उनकी शैक्षिक योग्यता के अन्तर्गत किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष कोई परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की होनी चाहिए I अभ्यर्थी के पास NCVT /SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है IRailway Recruitment ER 2024: आवेदन शुल्क
RRC -ER 2024 के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। SC, ST, PWBD और महिला कैंडिडेट्स निःशुल्क अप्लाई कर सकते हैंIRailway Recruitment ER 2024:पंजीकरण के लिए अनिवार्य दस्तावेज
स्कैन की गई तस्वीर, स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर,10वीं की मार्कशीट,एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई प्रमाणपत्र,एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए सामुदायिक प्रमाण पत्र,PwBD प्रमाणपत्र संलग्न करने जरुरी हैंIRailway Recruitment ER 2024: चयन प्रक्रिया
जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं उन्हें मैट्रिक एवं आईटीआई/ एनसीवीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर चयनित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी सेलेक्ट होंगे उन्हें अगले चरण के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में आमंत्रित किया जाएगा। अंत में कैंडिड्ट्स के कार्य अनुसार अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी।