RSMSSB Recruitment 2023: एनिमल अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2023: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan Pashu Parichar Bharti 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने एनिमल अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरएसएमएसएसबी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 है। इस भर्ती के माध्यम से संगठन में 5934 पदों को भरा जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की सुविधा पंजीकरण की लॉस्ट डेट से 7 दिनों के लिए खुलेगी। कैंडिडेट इन दिनों में अपने हस्ताक्षर या फोटो में बदलाव कर सकते हैं।
अहम तिथियां (Important date)
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि – 13 अक्टूबर 2023
- आवेदन करने की आखिरी तिथि – 11 नवबंर 2023
- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – अप्रैले से जून 2024 तक
वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)
कुल पद – 5934
शैक्षिक योग्यता (Education qualification)
आरएसएमएसएसबी वैकैंसी 2023 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल की डिग्री या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की जानकारी होना आवश्यक है।
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित नियमानुसार विभिन्न वर्ग के उम्मीद्वारों को उपरी आयु सीमा में अतिरिक्त छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क (Application fee)
राजस्थान पशु परिचारक भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 और एससी/एसटी और अन्य श्रेणियों के लिए ₹400 निर्धारित है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
वेतन(Salary)
- इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल-1 की सैलरी मिलेगी।
- RSMSSB Recruitment 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई
- कैंडिडेट सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर उपलब्ध डिटेल नोटिफिकेशन पढ़े।
- अब Online Application Form पर क्लिक करे और आवश्यक डिटेल भरें।
- फिर कैंडिडेट सिग्नेचर और अपना फोटोग्राफ अपलोड़ करे।
- अंत में इसे सबमिट करे और भविष्य के लिए इसे अपने पास रख लें।