Assistant Professor Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन की आखिरी तारिख आज, यहां से तुरंत करें अप्लाई

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने की आज यानि 31 जुलाई 2023 को आखिरी तारिख है।

Update:2023-07-31 12:44 IST
Assistant Professor Recruitment 2023 (Image- Social Media)

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 1913 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने का आज यानि 31 जुलाई 2023 को आखिरी दिन है। ऐसे में अगर जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर दें।

दरअसल आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 25 जुलाई तक थी, जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई 2023 कर दिया गया था। अब आवदेन की डेट बढ़ना मुश्किल है, ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आज तुरंत अप्लाई कर दें।

आवेदन शुल्क

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन के लिए सामान्य और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये फीस रखी गई। वहीं, राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए 400 रुपये का आवेदन शुल्क रखा गया है।

आवेदन के लिए आयुसीमा

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 साल से 40 साल रखी गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये रहेगा परीक्षा पैटर्न

राजस्थान असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 परीक्षा अक्टूबर 2023 में ऑनलाइन या ऑफलाइन ली जा सकती है। ये वस्तुनिष्ठ यानि ओएमआर शीट आधारित परीक्षा होंगी। ये परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसके बाद इंटरव्यू 24 अंकों का होगा। इन नंबरों के आधार पर आपको असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चुना जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको आवेदन पत्र मिलेगा। जिसमें मांगी गई अपनी सभी जरूरी जानकारी भर दें। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क भुगतान कर दें। अब अपने आवेदन पत्र प्रिंट निकाल कर रख लें।

Tags:    

Similar News