RRB Technician Exam 2025: आरआरबी टेक्नीशियन परीक्षा आज 19 दिसंबर से शुरू , परीक्षा गाइडलाइंस, पैटर्न सहित अन्य डिटेल जानें यहां

RRB Exams 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आज 19 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो गयी है ये परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेंगी अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी जरूरी डिटेल अधिकृत वेबसाइट से ले सकते हैं

Update:2024-12-19 12:28 IST

RRB exams 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा टेक्नीशियन ग्रेड 1 एवं ग्रेड 3 भर्ती के लिए परीक्षा आज से शुरू हो रही है ये परीक्षा आज से लेकर 29 दिसंबर तक आयोजित होगी. RRB परीक्षा के दिशानिर्देशों को ध्यान रखना हर परीक्षार्थी के लिए बेहद जरूरी है । जो भी कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं वे सभी गाइडलाइन्स और डिटेल पुनः जांच लें.

RRB परीक्षा इन तिथियों में होनी है आयोजित

आरआरबी RRB टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का 19, 20, 23, 24 26, 28 और 29 दिसंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित हो रही है. परीक्षा केंद्रों और परीक्षा से संबंधित सभी निर्देशों का पालन करना हर कैंडिडेट्स के लिए जरूरी है.

परीक्षा पद्धति

RRB द्वारा टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) पैटर्न से सम्पन्न होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। RRB परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी विकल्प प्रस्तावित है ऐसे में उत्तर पूर्ण रूप से आता हो तभी विकल्प भरें अन्यथा नुकसान हो सकता है । प्रति उत्तर गलत देने पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे.परीक्षा हेतु कुल 90 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा।

ध्यान रखें निर्देश 

जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे ध्यान रखें कि परीक्षा में भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाई हो सकती है ।

एडमिट कार्ड के साथ एक वैद्य पहचान पत्र अनिवार्य रूप से ले जाना जरूरी है

परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र की प्रति एवं एक ओरिजिनल पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस) साथ लेकर जाएं। आईडी कार्ड एवं प्रवेश पत्र के बगैर किसी को भी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व पहुंचना जरूरी है. निर्धश्रित समय के पश्चात एग्जाम सेंटर्स में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. इसलिए जो कैंडिडेट ये परीक्षा दे रहे हैं इस निर्देश का विशेष ध्यान रखें 

Tags:    

Similar News