RRB JE 2024 : आरआरबी जेई के लिए 30 जुलाई से होंगे 7951 पदों पर आवेदन, जानें क्या चाहिए क्वालिफिकेशन
केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट, केमिकल सुपरवाइजर केवल आरआरबी गोरखपुर के लिए 17 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं।
RRB JE RECRUITMENT 2024:रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के द्वारा जूनियर इंजीनियर (जेई) के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया 30 जुलाई से प्रारम्भ होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त तय की गयी हैI ये एक टेक्निकल पोस्ट है इसलिए इस पोस्ट में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. RRB की इन रिक्तियों में कुल 7951 पदों पर भर्ती की जानी हैI
इस वर्ष आरआरबी जेई भर्ती 2024 के तहत जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट, केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट, केमिकल सुपरवाइजर और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी I
RRB JE Recruitment 2024: आयु सीमा
आरआरबी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए जो कैंडिडेट आवेदन करने योग्य हैं उन्हें इसमें अप्लाई करने के लिए आयु सीमा की जानकारी होनी चाहिए I कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए और वही अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित है।
RRB JE Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
आरआरबी जेई भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए. बीई/बी.टेक इंजीनियरिंग स्ट्रीम में होना चाहिए। डिग्री/डिप्लोमा के आखिरी साल में जो कैंडिडेट पढ़ रहे हैं वे आरआरबी जेई 2024 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
RRB JE Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्क तय किया गया है।सैलरी
रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद पर नियुक्ति होने के बाद अभ्यर्थी को 35,000 से 40,000 रुपये महीने प्रारंभिक सैलरी मिलेगी जो कुछ समय बाद कार्यानुभव और पदानुसार बढ़ सकती हैI यह बेसिक सैलरी है, इसके साथ कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगीIचयन प्रक्रिया
रेलवे में जूनियर इंजीनियर की भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होती है. सबसे पहले स्टेज-1 लिखित और स्टेज-2 कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होती है. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शामिल होती हैI