RRB NTPC exam : RRB NTPC भर्ती के लिए एग्जाम डेट्स जल्द होंगी जारी, 11 हजार से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां
RRB NTPC EXAM: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा rrb ntpc के एडमिट कार्ड जारी हो चुक़ी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से तिथियां नोट कर सकते हैं;
RRB NTPC Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी द्वारा अधिकृत वेबसाइट पर RRB NTPC के लिए परीक्षा से जुडी आवश्यक तिथियां 2024 जल्द ही प्रकाशित होंगी ।RRB भर्ती परीक्षा के लिए देश भर के 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. सूचना के अनुसार परीक्षा से संबंधित तिथि और प्रवेश पत्र जारी करने की तारीखें भी अधिकृत सूचना में शामिल होगी।
कितने पदों पर होगी परीक्षा
RRB भर्ती परीक्षा के तहत 11558 पदों पर सिलेक्शन किया जाएगा, जिनमें से 8,113 पद स्नातक स्तर के और 3,445 पद पूर्वस्नातक स्तरीय सम्मिलत हुए हैं । स्नातक स्तर से संबंधित जो भी पद होंगे उनके लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण मुख्य रूप से शामिल होंगे, जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड पर संचालित होगी इसके बाद टाइपिंग कौशल आधारित परीक्षा आयोजित क़ी जाएगी.
ये है भर्तियों का विवरण
कमर्शियल सह टिकट क्लर्क: 2,022 रिक्तियां
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट: 361 रिक्तियां
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 रिक्तियां
ट्रेन क्लर्क: 72 रिक्तियां
जानें क्या है स्नातक स्तर क़ी पदनुसार रिक्तियां
ग्रेजुएट लेवल के लिए जो भर्तियां शामिल क़ी गयी हैं उनक़ी डिटेल एवं जानकारी अग्रिम वर्णित है
मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: 1,736
स्टेशन मास्टर: 994 रिक्तियां
मालगाड़ी प्रबंधक: 3,144 रिक्तियां
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट: 1,507 रिक्तियां
वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट: 732 रिक्तियां
प्रवेश पत्र संबंधी जरूरी सूचना
RRB NTPC प्रवेश पत्र 2024 परीक्षा के 4 दिन शेष हैं कैडिडेट्स के लिए सूचना rrb क़ी अधिकृत वेबसाइट (https://indianrailways.gov.in) पर घोषित होगी। एडमिट कार्ड क़ी डिटेल में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, समय और स्थान जैसी कई सारी जानकारी स्पष्ट तौर पर शामिल होंगी
कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे. एडमिट कार्ड के अतिरिक्त कैंडिडेट्स को वैध फोटो आईडी के साथ परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य नियम है ।
इस दिन हुए थे आवेदन
आवेदन प्रक्रिया क़ी बात करें तो अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक और स्नातक सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक संचालित हुई थी। अंडर ग्रेजुएट स्तर के लिए आवेदक की उम्र सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष और स्नातक स्तर के लिए 18 वर्ष से 36 वर्ष के मध्य सुनिश्चित हुई थी। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए निर्देशानुसार रियायत प्रदान क़ी गयी है