RRC BHARTI: रेलवे रिक्रूटमेंट में लेवल 1 से 5 ग्रेड पदों के लिए होंगी भर्तियां, 14 दिसंबर तक करें आवेदन
RRC BHarti: RRC के विभिन्न पदों के लिए भर्तियां प्रकशित की गयी हैं
RRC Bharti Exam: पूर्वी रेलवे भर्ती सेल (RRC) द्वारा अभियान के माध्यम से एथलीटों के लिए रेलवे में भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं इस भर्ती के जरिये पूर्वी रेलवे में लेवल 1,2,3,4 और 5 पदों के लिए शुरू की गयी हैं । जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गयी है।
60 पदों पर होंगी भर्तियां
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 60 पदों को भरना है, जिसमें ग्रुप ग्रुप सी लेवल-4/लेवल-5 के लिए 5 पद, ग्रुप सी लेवल-2/लेवल-3 के लिए 16 पद और ग्रुप डी लेवल-1 के लिए 39 पद शामिल है। इस भर्ती में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, क्रिकेट, निशानेबाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी समेत आदि रिक्तियां शामिल है।
योग्यता
स्तर 4 या 5 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है
लेवल-2 या 3 के लिए कैंडिडेट्स का कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है ।
कक्षा 10वीं पास या आईटीआई प्रमाण पत्र के वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
उम्र सीमा
आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक है, किसी भी वर्ग के लिए रियायत नहीं दी गयी है
ऐसे होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन खेल ट्रायल के अंतर्गत होगा. इस परीक्षा के तहत कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट रैंकिंग के आधार पर तय किया जायेगा. खेल परीक्षा भी उन परीक्षा है शामिल है जो अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमताओं और उनके संबंधित खेल विषयों के मूल्यांकन के लिए संचालित की जाती है।