RSMSSB CET 2022: राजस्थान सीईटी के लिए आवेदन शुरू, 2900 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

RSMSSB CET 2022: राजस्थान सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से शुरू है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, 2022 है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-09-22 12:40 IST

rsmssb rajasthan cet 2022 application begins at rsmssb rajasthan gov in check eligibility criteria (Social Media) 

RSMSSB CET 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (Rajasthan CET 2022) का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके (RSMSSB CET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से शुरू है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, 2022 है। राजस्थान सीईटी 2022 के माध्यम से कुल 8 सेवाओं के लिए 2900 से ज्यादा पद भरें जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल (Vacancy details)

कुल पद – 2996

  • गृह रक्षा विभाग में प्लाटून कमांडर – 43 पद
  • जल संसाधन विभाग में पटवारी – 272 पद
  • कोष व लेखा विभाग में कनिष्ठ लेखाकार – 1923 पद
  • राजस्व मंडल में तहसील राजस्व लेखाकार – 198 पद
  • महिला अधिकारिता में पर्यवेक्षक – 176 पद
  • कारागार विभाग में उप जेलर – 49 पद
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में छात्रावास अधीक्षक – 335 पद

पात्रता मापदंड (Eligibility criteria)

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जबकि उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन शुल्क (Application fee)

सामान्य, क्रीमीलेयर, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपये, नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 350 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले सिंगल साइन ऑन की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं। पंजीकरण लिंक पर क्लिक करे और लॉगिन विवरण दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करे और अकाउंट में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब वेरीफिकेशन पेज डाउनलोड करे और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

क्या है राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ?

राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट एक स्नातक स्तर की परीक्षा है। इस एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार राजस्थान सरकार के तहत निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा साल में केवल एक बार आयोजित की जाती है और इसके अंक एक साल तक ही मान्य होते हैं।

Tags:    

Similar News