SAI Recruitment : स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें क्या है अनिवार्य योग्यता

SAI Recruitment : स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के विभिन्न पदों के लिए कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी जारी की गई हैं अभ्यर्थी अधिकृत website के जरिए आवेदन कर सकते हैं

Update:2024-11-09 17:36 IST

 SAI Recruitment: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) द्वारा भर्तियां प्रकाशित की गई हैं. जो भी कैंडिडेट्स इस विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं वे 8 नवंबर 2024 से संस्था की अधिकृत वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in से आवेदन कर सकते हैं । इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

SAI में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी जरूरी है . जो भी कैंडिडेट्स बीई/बीटेक या प्रबंधन में 01 वर्ष का पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा होल्डर हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा या एमबीबीएस या एलएलबी या सीए या आईसीडब्ल्यूएस या 10+2 के बाद 04 वर्ष की पढ़ाई की जानी चाहिए। कैंडिडेट्स के पास करीब एक वर्ष का अनुभव होना जरूरी है।

आयु सीमा 

कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष होनी जरूरी है । आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को रियायत प्रदान की गई है। अधिकतम उम्रसीमा की गणना फॉर्म जमा करने की तिथि के आधार पर की जाएगी।

प्रतिमाह वेतन

कैंडिडेट्स को मंथली सैलरी के आधार पर 50,000-70,000 रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा इसके अतिरिक्त अन्य जरूरी allownces भी दिए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया इंटरव्यू के आधार पर होगी. उम्र सीमा इस टेस्ट की 32 वर्ष होनी चाहिए. रिजर्व श्रेणी के अभ्यर्थी को इसके लिए रियायत दी गई है. अप्लाई करने के पूर्व कैंडिडेट्स जरूरी निर्देश चेक कर सकते हैं.स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ये भर्तियां 04 वर्ष के लिए होगी और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी । इस रिक्रूटमेंट से संबंधित अन्य किसी भी इन्क्वायरी या पूछताछ के लिए अभ्यर्थी भारतीय खेल प्राधिकरण की अधिकृत वेबसाइट जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News