South Western Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में निकली 904 पदों पर भर्तियां, जानिये पूरी आवेदन प्रक्रिया

South Western Railway Recruitment 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से साउथ वेस्टर्न रेलवे में 904 अप्रेंटिशिप के पदों पर निकली भर्तियां। सभी इक्छुक उम्मीदवार साउथ वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrchubli.in पर जाकर 2 अगस्त तक अप्लाई कर सकते है।

Update:2023-07-06 15:29 IST
ट्रेनों के माध्यम से पाखंडी साधू व तांत्रिक फैला रहे हैं अंधविश्वास: Photo- Social Media

South Western Railway Recruitment 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से साउथ वेस्टर्न रेलवे में 904 अप्रेंटिशिप के पदों पर निकली भर्तियां। सभी इक्छुक उम्मीदवार साउथ वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrchubli.in पर जाकर 2 अगस्त तक अप्लाई कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से पूरी प्रक्रियां संपन्न होगी।

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 की योग्यता

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती में इक्छुक उम्मीदवार हाईस्कूल परीक्षा 50 प्रतिशत अंको से पास होना चाहिए। साथ ही अभियार्थी ने एनसीवीटी/ एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 की आयु सीमा

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए इक्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष होनी चाहिए। कुछ स्पेशल उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रियूटमेंट बोर्ड के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट हाईस्कूल और आईटीएआई में रैप्ट अंको को जोड़कर तैयार की जाएगी। दो उम्मीदवारों को एक सामान अंक प्राप्त होने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 की फॉर्म फीस

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती की फॉर्म फीस निम्न है:

जनरल /ओबीसी: 100 रुपये शुल्क देना होगा।

एससी/ एसटी/ महिला: इन सभी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है। यह उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते है।
सभी उम्मीदवार फॉर्म की फीस ऑनलाइन नेट बैंकिंग या अपने क्रेडिट /डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा कर्व सकते है।

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 की आवेदन प्रक्रिया

1) सभी इक्छुक उम्मीदवार साउथ वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrchubli.in पर जाकर आवेदन कर्व सकते है।

2) आवेदक फॉर्म भरने से पूर्व न्यू यूजर पर जाकर अपने आप को रजिस्टर करना होगा। अपना नाम, यूजर आईड।, पासवर्ड सभी डिटेल भरकर उम्मीदवार रजिस्टर कर सकते हैं।

3) अपने अकाउंट पर लोग इन करके अपनी सभी डिटेल जैसे नाम, पता, योग्यता डालकर फॉर्म भरे।

4) फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आत्ताच करें।

5) फॉर्म भरने के बाद फॉर्म का शुल्क जमा करके सबमिट करें।

6) फॉर्म भरने के बाद उसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2023 भर्ती विवरण

आआरसी साउथ वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती में वेकेंसियों को डिपार्टमेंट एवं जिले अनुसार बाटा गया है। हुबली डिवीज़न में कुल 237 पद है। वही हुबली की कर्रिएर रिपेयर वर्कशॉप में 217 पोस्ट, बेंगलुरु डिवीज़न में 230 पोस्ट, मैसूर डिवीज़न में 177 पोस्ट, मैसूर की सेंट्रल वर्कशॉप में 43 पोस्ट है।

Tags:    

Similar News