Ssc CGL EXAM 2024: SSC CGL परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी, इस प्रक्रिया से रिजल्ट कर सकते हैं चेक

SSC CGL: SSC CGL का परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रिजल्ट देख़ सकते हैं

Update:2024-11-10 22:27 IST

Ssc CGL :कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर वन परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.gov.in पर प्रकाशित किए जाएंगे।   Ssc Cgl परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले ही जारी हो चुकी हैं. उत्तर कुंजी पर 8 अक्टूबर तक के लिए चैलेंज दर्ज कराने के लिए मौका दिया गया था. रिजल्ट घोषित होते ही कैंडिडेट्स ऑनलाइन माध्यम से ssc की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in से आवेदन पूरा कर सकते हैं

4 स्टेप्स से रिजल्ट करें डाउनलोड 

कैंडिडेट्स स्कोर कार्ड download करने के लिए 4 स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं

एसएससी सीजीएल टियर 1 के नतीजे जारी होते ही कैंडिडेट्स को सर्वप्रथम वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें ।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें ।

Ssc cgl रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा जहां से इसे चेक कर सकेंगे और साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।

श्रेणी के अनुसार अंकों का मानक

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम अंक 30 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और एससी/ एसटी के लिए 20 प्रतिशत तय किया गया है। जो कैंडिडेट्स परीक्षा में सफल होंगे वे अगले चरण टियर 2 परीक्षा हेतु प्रवेश करेंगे ।

उत्तर कुंजी और रिजल्ट होंगे साथ प्रकाशित 

रिजल्ट के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी प्रकाशित हो सकती है. अभ्यर्थी की फाइनल उत्तर कुंजी अंतिम होगी इस आंसर की के दर्ज होने के बाद कैंडिडेट्स किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते हैं ।

इस दिन हुई थी SSC CGL परीक्षा 

टियर 1 एग्जामिनेशन 9 से 26 सितंबर तक संपन्न हुई थी.यह भर्ती प्रक्रिया 17727 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। परीक्षा से जुड़ी डिटेल के लिए अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News