SSC CGL EXAM : कर्मचारी चयन आयोग टियर 1 परीक्षा परिणाम की हुई घोषणा, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Ssc Cgl tier 1 exam: SSC CGL परीक्षा के लिए परिणाम की घोषणा की जा चुकी है;

Update:2024-11-30 20:00 IST

SSC CGl: कर्मचारी चयन आयोग SSC द्वारा जल्द ही SSC CGL टियर 1 के परीक्षा परिणामों की घोषणा हो सकती है. इस एग्जाम का आयोजन सितंबर माह में किया गया था। इस परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स SSC CGL टियर 1 के परिणाम घोषित होने के बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड जैसे लॉग इन आईडी आदि का प्रयोग करके अधिकृत वेबसाइट - ssc.gov.in से चेक कर सकते हैं।

SSC CGL टियर 1 का परिणाम 2024 जल्द ssc nic in वेबसाइट पर घोषित कर दिया जाएगा । कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अंतिम परिणाम की डिटेल जारी की जाएगी.. इस विवरण के अनुसार व्यक्तिगत वर्णन , रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, योग्यता स्थिति, रॉ स्कोर आदि जानकारियां दी जाएंगी। Ssc Cgl टियर 1 से संबंधित अंतिम अंक सामान्यीकरण प्रक्रिया पर बेस्ड होंगे।

कैसे करें आवेदन 

सर्वप्रथम ssc cgl की अधिकृत वेबसाइट - ssc.gov.in पर विजिट करें ।

इसके बाद SSC CGL टियर 1 रिजल्ट 2024 लिंक पर विजिट करें। लॉग इन id संबंधित विवरण भी दर्ज करना होगा।

ssc क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पासवर्ड को निर्धारित जगह पर दर्ज करें।

Ssc cgl अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद चयनित किए गए अभ्यर्थी को भारत सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और वैधानिक निकायों, विभिन्न संवैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर नियुक्त किया जाएगा।   

Tags:    

Similar News