SSC CHSL Result 2020: आयोग ने कौशल परीक्षण में Error Percent को अपलोड कर दिया है, ऐसे चेक करें अपना अंक
SSC CHSL Result 2020: आयोग ने परिणाम को अपने आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर अपलोड किया है
SSC CHSL Result 2020: यदि आपने एसएससी 10+2 का पेपर दिया था तो आपके लिए बेहद जरूरी सूचना है। कौशल परीक्षा टाइपिंग टेस्ट में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों का त्रुटि प्रतिशत आयोग की वेबसाइट पर 26 अक्टूबर 2022 जानी की आज अपलोड कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार अपनी त्रुटि प्रतिशत देखना चाहते हैं, वे केवल 26 अक्टूबर से 16 नवंबर 2022 तक ही देख पाएंगे। इसके बाद यह सुविधा समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवार अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके अपनी व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं।आयोग ने 18 अक्टूबर, 2022 को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2020 के कौशल परीक्षा ( टाइपिंग टेस्ट) का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने परिणाम को अपने आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर अपलोड किया है। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
SSC CHSL Result 2020: ऐसे चेक करें अपनी त्रुटि प्रतिशत
- सबसे पहले आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं और रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
- लॉगइन विवरण जैसे रोल नंबर नाम डेट ऑफ बर्थ पिता का नाम भरकर सबमिट करें।
- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर सो होने लगेगा
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकलवा कर रख ले।
बता दें कि केंद्र सरकार के 43 अलग-अलग में विभागों में 4726 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी। टियर 2 परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी से आयोजित की गई थी।