SSC CPO EXAM: SSC CPO की फाइनल आंसर की हुई जारी, जानें पूरी डिटेल
SSC CPO EXAM: ssc cpo exam की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग से चेक कर सकते हैं
SSC CPO EXAM : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC ने CPO 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी गयी है. कैंडिडेट्स जो भी इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे ssc की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in से ऑनलाइन परिणाम जारी कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 4187 भर्तियों को पूर्ण किया जाएगा
उत्तर कुंजी और मेरिट दोनों ही होंगी जारी
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा प्रथमप्रश्नपत्र के अंक प्रकाशित कर दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2024 में सब-इंस्पेक्टर पदों पर सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी और मेरिट दोनों देख सकते हैं.
इतने दिन चेक कर सकते रिजल्ट
अभ्यर्थी 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक परिणाम चेक कर सकते हैं.कैंडिडेट्स इसे अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे जांचे परिणाम
Ssc की अधिकृत वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।इसके बाद कैंडिडेट्स पेपर I पीडीएफ लिंक के लिए दिल्ली पुलिस में SI परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने के लिए विजिट करें ।लॉगिन लिंक पर जाएं और जरूरी विवरण दर्ज करें. इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी । अन्नतिम कुंजी डाउनलोड करें और उसकी कॉपी खुद के पास रखें
SSC CPO के एग्जाम का विवरण
Ssc cpo पेपर I का परिणाम 2 सितंबर, 2024 को आयोग द्वारा जारी किया गया था.ssc cpo की परीक्षा 27 जून से 29 जून के दौरान संचालित की गयी थीं.125 दिल्ली पुलिस एसआई पुरुषों के लिए, 61 दिल्ली पुलिस एसआई महिलाओं के लिए और 4001 सीएपीएफ एसआई के लिये आयोजित की जा रही है