SSC GD CONSTABLE BHARTI 2025 : SSC GD के लिए आज आएगी अधिसूचना, देखें आवेदन की पूरी डिटेल
SSC GD CONSTABLE BHARTI 2025: SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित सभी चरणों को पास करना होगा। जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा,शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/ समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) होगी।
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-05 16:18 IST
SSC GD CONSTABLE BHARTI 2025 : कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल और राइफलमैन के पद पर भर्ती के लिए आज 5 सितम्बर को अधिसूचना जारी हो सकती हैI आयोग के निर्दशानुसार आज आवेदनों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण लिंक भी जारी कर दिया जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि अधिसूचना में भी घोषित की जाएगी।
SSC GD CONSTABLE BHARTI 2025: जीडी अधिसूचना
इस वर्ष आयोग द्वारा GD कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना एक विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ और ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जारी करेगा। नियमतः चयन के लिए ऑनलाइन परीक्षा और शारीरिक परीक्षणकी प्रक्रिया अपनायी जाएगी ।SSC GD CONSTABLE BHARTI 2025: इन विभागों में होगी नियुक्ति
विभाग जिन सेक्शन में नियुक्ति होगी उनमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसएफ, एसएसबी, आदि विभाग शामिल हैंISSC GD CONSTABLE BHARTI 2025: शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए ISSC GD CONSTABLE BHARTI 2025: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 18-23 वर्ष आयु सीमा निर्धारित होगी शेष सूचना वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ली जा सकती है ISSC GD CONSTABLE BHARTI 2025: वेतन
GD कांस्टेबल पदों के लिए सैलरी ग्रेड 21,700 से 69,100 रुपये तक सुनिश्चित किया गया है ISSC GD CONSTABLE BAHRTI 2025 :महत्चपूर्ण तिथियां
परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को इस परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होनी चाहिए।SSC GD अधिसूचना 2025 नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 5 सितंबर 2024
SSC GD कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन 2024- 5 सितंबर 2024 से
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- अक्टूबर 2024
संभावित परीक्षा तिथियां- जनवरी-फरवरी 2025
SSC GD CONSTABLE 2025: चयन प्रक्रिया
SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अधिकारियों द्वारा निर्धारित सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करना होगा। जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा,शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)/ समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) होगी।SSC GD CONSTABLE BHARTI 2025: परीक्षा का विवरण
1-पहला चरण लिखित परीक्षा- कंप्यूटर आधारित प्रश्नों की संख्या 80 होगीI इसके अंतर्गत पूछे जाने वाले विषय--सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरुकता, प्रारंभिक गणित, हिंदी और अंग्रेजी हैंI2-दूसरा चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण से संबंधित होगी जिसमें दौड़ भी शामिल है जिसका मापदंड इसप्रकार है I पुरुष- 24 मिनट में 5 किमी (लद्दाख के लिए- 6(1/2) मिनट में 1.6 किमी) हैI
दौड़ महिलाएं- 8(1/2) मिनट में 1.6 किमी (लद्दाख के लिए- 4 मिनट में 800 मीटर)
3-तीसरा चरण शारीरिक मानक परीक्षण से संबंधित है जिसमें कद और दृश्य मानक का निरिक्षण होगा
4- चौथा और अंतिम चरण चिकित्सीय परीक्षा चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण केवल उन अभ्यर्थी के लिए है जो उपरोक्त चरणों को उत्तीर्ण करते हैं।