TNUSRB Constable Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए पुलिस विभाग में 3552 पदों पर नौकरी, 52000 तक मिलेगी सैलरी

TNUSRB बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में खाली पदों को भरने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 10वीं पास के लिए ये नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है।

Written By :  aman
Update: 2022-07-01 11:23 GMT

TNUSRB Constable Recruitment 2022 

TNUSRB Constable Recruitment 2022 : तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका लाया है। अगर, आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, साथ ही अन्य दक्षता भी रखते हैं तो सरकारी नौकरी पाने का ये गोल्डन चांस है।

तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB Constable Recruitment 2022) भर्ती प्रक्रिया के तहत 3552 पदों को भरा जाएगा। अगर, आप 10वीं पास हैं तो भी सरकारी नौकरी पाने के योग्य हैं। अतः आज ही नोटिफिकेशन पढ़ें और संबंधित पद के लिए आवेदन करें। तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) की ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in है।

इन पदों के लिए मंगाए आवेदन

तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड (TNUSRB) ने ग्रेड- 2 पुलिस कांस्टेबल (Gr.II Police Constable), Gr.II जेल वार्डर (Gr.II Jail Warder) सहित फायरमैन (Fireman) पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकता है। TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2022 से शुरू हो गई है।

डायरेक्ट लिंक के जरिये भी कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक https://tnusrb.tn.gov.in/ पर क्लिक कर के भी इन रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://tnusrb.tn.gov.in/pdfs/notification.pdf के मध्यमा से ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।

कुल रिक्त पदों की संख्या :

तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के तहत (TNUSRB Constable Recruitment 2022) कुल 3552 पदों को भरेगा।

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तारीखें :

- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Starting date to apply online) - 7 जुलाई 2022

- ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last date to apply online) - 15 अगस्त 2022

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के तहत किन पदों पर होगी भर्ती :

- ग्रेड II पुलिस कांस्टेबल (Grade II Police Constable)

- ग्रेड II जेल वार्डर (Grade II Jail Warder)

- फायरमैन (Fireman)

TNUSRB Constable Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड :

- इच्छुक अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/SSLC पास होना अनिवार्य है।

- उम्मीदवार को तमिल भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।

- कैंडिडेट की उम्र सीमा 18 वर्ष से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

- इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 130 रुपए का भुगतान करना होगा।

- चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 18,200 से 52,900 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News