Ukpsc exam 2025: उत्तराखंड SI परीक्षा क़े लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, जानें कब है एग्जाम

Ukpsc SI admit card 2025: उत्तराखंड SI प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं कैंडिडेट्स 12 जनवरी को होने वाली परीक्षा क़े लिए अधिकृत वेबसाइट से सूचना ले सकते हैं

Update:2025-01-02 20:53 IST

UKPSC EXAM: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ukpsc द्वारा पुलिस सब इंस्पेक्टर, फायर स्टेशन सेकेंड अधिकारी और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, जिन भी कैंडिडेट्स को ये परीक्षा देनी है वह अधिकृत वेबसाइट क़े जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

11 से 2 बजे तक होगी परीक्षा 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस सब इंस्पेक्टर, फायर स्टेशन सेकेंड अधिकारी और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 12 जनवरी 2025 को संचालित होगी. यह एग्जाम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर आयोजित होगा।

 वैध पहचान पत्र ले जाएं साथ 

कैंडिडेट्स को अपने एडमिट कार्ड क़े साथ एक कोई ना कोई लीगल डाक्यूमेंट्स अपने साथ रखना है। साथ ही परीक्षार्थी अपने साथ एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ विजिट करें ।

Ukpsc द्वारा आयोजित होंगी कई परीक्षाएं 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) कई परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें से कुछ ये हैं:

उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा

ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला परीक्षा

सहायक अभियंता परीक्षा

पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा

अपर निजी सचिव परीक्षा

आरओ एआरओ परीक्षा

यूकेपीएससी, उत्तराखंड की सिविल सेवाओं में प्रवेश स्तर के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद, उच्च प्रशासनिक और पुलिस पदों पर नियुक्ति मिल सकती है.

UKPSC SI के लिए कब और कैसे होगा चयन ?

उत्तराखंड पुलिस दरोगा भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं:

शारीरिक माप परीक्षण (PST)

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

लिखित परीक्षा

मेडिकल परीक्षा

सर्वप्रथम कैंडिडेट्स को शारीरिक परीक्षण में हिस्सा लेना होगा। जो कैंडिडेट्स शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण उत्तीर्ण करेंगे , उन अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा के बाद, जो कैंडिडेट्स सफल होंगे उनकी मेडिकल परीक्षा संचालित होगी. शारीरिक परीक्षण केवल क्वालीफाइंग होती है और अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर तैयार होगी. इसलिए प्रत्येक अभ्यर्थी को जो भी परीक्षा देने जा रहे हैं वे अधिकृत वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं.

Tags:    

Similar News