Uksssc jobs: उत्तराखंड में अध्यापक पदों पर निकली भर्ती, जाने क्या है सैलरी ग्रेड और योग्यता

Uksssc jobs: उत्तराखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभिन्न अध्यापक पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गई हैं कैंडिडेट्स जो भी आवेदन करना चाहते हैं वे active अड्रेस से जानकारी ले सकते हैं

Update:2024-11-24 10:56 IST

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रकाशित की गई सहायक अध्यापक (प्राइमरी) और सहायक अध्यापक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षा भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया  19 नवंबर से शुरू हो चुकी है। सहायक अध्यापक (प्राइमरी) की 15 और सहायक अध्यापक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षा की 12 वैकेंसी हैं। Ukssc के माध्यम से कुल 27 पदों पर सीधी भर्ती होंगी. जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन से संबंधित लिंक सक्रिय हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 है। आपको बता दें कि पहले आवेदन 14 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच होने थे लेकिन आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

सहायक अध्यापक प्राइमरी

इस पद के लिए जो सैलरी ग्रेड तय किया गया है वो वेतनमान - 35400-112400 तक निर्धारित है. ये सैलरी -06 ग्रेड के अनुसार तय किया गया है. इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष तक सुनिश्चित की गई है.

शैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए जो शैक्षिक योग्यता तय की गई है वो ग्रेजुएशन व डीएलएड होनी चाहिए । इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास चार साल का बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए । जो कैंडिडेट्स यूटीईटी / सीटीईटी पास होगा वो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है.

सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर शिक्षा

सहायक अध्यापक एलटी पद के लिए भी विभाग की तरफ से अधिसूचना प्रकाशित की गई है. कैंडिडेट्स के लिए 44900 - 142400 तक वेतनमान निर्धारित किया गया है. कैंडिडेट्स 07 सैलरी ग्रेड के अनुसार सैलरी मिल सकती है. इस पद के लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वो 21 वर्ष से 42 वर्ष तक है.शैक्षणिक योग्यता  के तौर पर कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएशन या बीसीए डिग्री होनी अनिवार्य है.एलटी डिप्लोमा या बीएड डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं. बी ई या बीटेक धारी भी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

100 अंकों की होंगी परीक्षा 

कैंडिडेट के लिए इन पदों पर 100 अंकों की परीक्षा होगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए जो प्रश्न होंगे वो ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे। सभी प्रश्न शैक्षिक अर्हता से जुड़े होंगे। 2 घंटे का समय परीक्षा प्रश्नपत्र हल करने के लिए दिया जाएगा । सामान्य व obc वर्ग के लिए कम से कम 45 प्रतिशत व sc st के लिए 35 प्रतिशत अंक लाना जरुरी है। अनारक्षित व उत्तराखंड के ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उत्तराखंड के एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस 150 रुपये शुल्क का भुगतान आवश्यक तौर पर करना होगा. उ ऊ उत्तराखंड के दिव्यांग जनों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है. जबकि orphan यानि अनाथ जनों के लिए प्रक्रिया निःशुल्क है 



Tags:    

Similar News