Uksssc Exam 2024: उत्तराखंड सेवा चयन आयोग ने कांस्टेबल पदों पर निकाली भर्तियां, 2000 से अधिक रिक्तियों के लिए होंगे आवेदन
UKSSSC EXAM : उत्तराखंड अधीनस्थ चयन बोर्ड द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जारी कर दिए गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत माध्यम से apply कर सकते हैं;
UKSSSC EXAM : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा।
योग्यता
कैंडिडेट्स को इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है कैंडिडेट्स के लिए अन्य विशेष निर्देश योग्यता से संबंधित दिए गए हैं. जो भी अभ्यर्थी दी गयी क्वालिफिकेशन के अनुसार सक्षम हैं वे इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं
आयु सीमा
जो भी अभ्यर्थी 18 से 22 वर्ष तक की उम्र सीमा के अंतर्गत आते हैं वे इस नौकरी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं
राज्य के ओबीसी और एससी-एसटी कैंडिडेट्स को नियमानुसार उम्र सीमा में रियायत प्रदान की जाएगी ।
चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स के लिए चयन प्रक्रिया के तीन स्तर निर्धारित किए गए हैं इन तीनों ही परीक्षा को सुनिश्चित और पास करना जरूरी है जो परीक्षाएं इसके अंतर्गत निर्धारित है उसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल प्रोफिशिएंसी टेस्ट और रिटन एग्जाम ये तीन परीक्षाएं प्रमुखता से शामिल. हैं
सैलरी
कैंडिडेट्स के लिए जो वेतन निर्धारित किया गया है वो 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह तक प्रदान किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
कैंडिडेट्स जो की सामान्य श्रेणी से हैं उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपए और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 150 रुपए शुल्क के आधार पर दिए जाएंगे
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करें
उसके बाद पदनाम-प्रारूपकार/टेक्नीशियन ग्रेड-2(विद्युत/यांत्रिक)/नलकूप मिस्त्री व अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर विजिट करें।
पंजीकरण करने के बाद शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
कैंडिडेट्स अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें, आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म जमा कर दें