UP SARKARI NAUKRI: खुशखबरी! यूपी में 2 लाख सरकारी नौकरियों का एलान, पुलिस में होंगी 1 लाख भर्तियां

UP SARKARI NAUKRI 2024: UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार एक से दो वर्ष के भीतर यूपी पुलिस में एक लाख भर्तियां होंगी और अगले दो वर्ष में 2 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को मिलेंगीI

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-09-02 08:58 GMT

UP SARKARI NAUKRI 2024: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अच्छी खबर हैI UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार एक से दो वर्ष के भीतर यूपी पुलिस में एक लाख भर्तियां होंगी. और अगले दो वर्ष में 2 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को मिलेंगीI इस दौरान उन्होंने यूपी पुलिस के लिए हाल ही में हुई भर्ती का जिक्र भी कियाI 

युवाओं की नौकरी के लिए फिक्रमंद है यूपी सरकार

अभी यूपी पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल ही रही है कि इसी बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ के इस ऐलान ने उन युवाओं को खुश कर दिया है, जो यूपी पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी के लिए फिक्रमंद है I इसलिए ही हम जल्दी ही 2 लाख सरकारी नौकरी के लिए युवाओं की भर्ती करेंगे जिसमें एक लाख भर्ती पुलिस में होंगीI  पूर्व की सरकारों ने नौकरी संदर्भ में युवाओं के साथ भेदभाव किया जाता था, लेकिन अब समय में बदलाव आ गया है I उत्तर प्रदेश की सरकार युवाओं के करियर को लेकर सजग है , युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी से जोड़ने के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

DGP भी ने भी जताई सरकारी नौकरी पर सहमति

यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा के बाद यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी इसको लेकर एक बयान दिया था. 31 अगस्‍त को यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा संपन्‍न होने के बाद प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि अभी तो 60 हजार से अधिक पदों पर यह भर्तियां हो रही हैं. इसके बाद 40 हजार और भर्तियां होनी हैं यानि कि पुलिस में एक साल में एक लाख भर्तियां होंगी. उन्‍होंने यह भी कहा था कि समय से ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यूपी पुलिस के पास अगले डेढ़ से दो साल के भीतर एक लाख से अधिक कांस्‍टेबल होंगे.

यूपी पुलिस भर्ती के 60 हजार पद के लिए हो चुकी परीक्षा

अगले दो साल में 2 लाख नौकरियां जिसमें से एक लाख अन्य पदों पर पुलिस की भर्तियां की जायेंगी I यूपी पुलिस भर्ती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा अभी हाल ही में यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन लिए गए जिसकी परीक्षाएं भी अभी 31 अगस्त को सम्पन्न हो चुकी हैं. इसमें भारी संख्या में परीक्षार्थियों ने आवेदन किया थाI

यूपी पुलिस में 50 लाख आवेदन में 6 लाख दूसरे राज्य के आवेदक

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में आवेदन के आंकणो के अनुसार लगभग 50 लाख से ज्यादा आवदेन आए थेI विशेष बात यह है कि इन आवेदकों में से 6 लाख से अधिक आवेदक दूसरे राज्‍यों से समिल्लित हुए थे. अब लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसके बाद ही अंतिम रूप से परीक्षार्थियों का चयन किया जाएगा.

यूपी में साढ़े सात साल में मिली 6 लाख नौकरी

साढ़े सात सालों में दी साढ़े 6 लाख सरकारी नौकरी उन्होंने बताया पिछले साढ़े 7 साल में यूपी में साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी हैं। पिछली सरकारों में युवाओं की नौकरी की बात हो या व्यापार की उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ा हैं लेकिन आज हम हर स्तर पर युवाओं के लिए फिक्रमंद हैं ताकि उन्हें किसी भेदभाव के चलते नौकरी के अभाव में परेशानी का सामना न करना पड़ेI

Tags:    

Similar News