UP Police Exam 2024: UP कांस्टेबल परीक्षा में दूसरे राज्यों के 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, केंद्र शासित प्रदेश के परीक्षार्थी भी बड़ी संख्या में
UP POLICE कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल 23 अगस्त से शुरू हो रही हैं, इस परीक्षा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में कुल 60,244 रिक्तियां भरी जाएंगी।
UP POLICE BHARTI 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में देश भर से परीक्षार्थी लाखों की संख्या में परीक्षा में शामिल हो रहे हैंI इस परीक्षा में दूसरे राज्यों से 6,30,481 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है I ये पुलिस महकमे के लिए प्रदेश में की जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है I परीक्षा के स्तर को देखते हुए चाक चौबंद बहुत सख्त कर दिए गए हैं I STF लगातार सोशल मीडिया और संदिग्धों पर नजर बनाये हुए है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का उत्साह अन्य राज्यों के परीक्षार्थियों में भी खूब दिख रहा है I इस परीक्षा में देश भर से शामिल होने वाले कुल अभ्यर्थीयों की संख्या 48 लाख के करीब हैI
इन राज्यों से शामिल हो रहे अभियर्थी
यदि राज्यों के अनुसार पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थयों की बात करे तो इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बाद बिहार के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने आ रहे हैं I बिहार राज्य से कुल 2 67 296 अभ्यर्थी एग्जाम में सम्मिलित हो रहे हैं उसके बाद मध्य प्रदेश , राजस्थान, हरियाणा , दिल्ली. झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब और महाराष्ट्र है Iकिस राज्य से कितने अभ्यर्थी
आइये देखते हैं किस राज्य से कितने अभ्यर्थी UP POLICE CONSTABLE BHARTI परीक्षा देने के लिए पहुँच रहे हैं हालंकि इसमें बिहार सबसे ऊपर नम्बर पर हैI एग्जाम में समिल्लित हो रहे राज्यवार कुल अभ्यर्थियों की संस्ख्या पर एक दृष्टि डालते हैंI
बिहार- 2 , 67 296,
मध्य प्रदेश-98,400
राजस्थान-97,276
हरियाणा-74,767
दिल्ली-42,260
झारखंड-17,112
उत्तराखंड-14,627
पश्चिम बंगाल-5512
पंजाब-3404
महाराष्ट्र-3181
केंद्र शासित प्रदेश के अभ्यर्थी
UP पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था
परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर किसी को प्रशासन पहले ही सतर्क कर चुका है इसके लिए सोशल मीडिया पर विशेष तौर पर फरमान जारी किया गया था किसी भी प्रकार की गलत सूचना के बहकावे में न आएं, इसके अतिरिक्त पैसे देकर प्रश्नपत्र देने जैसे मैसेज करने वालों की बातों में न फंसे। ऐसा होने पर इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें।