UP Government JOB 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में विभिन्न उच्च पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज से भरें आवेदन फॉर्म

UP GOVERNMENT JOB 2024: UPPSC द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी की लिए इच्छुक हैं वे अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-17 15:48 IST

UPPSC GOVERNMENT JOB 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदन प्रस्तुत किये हैं I जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर के लिए मांगी गयी योग्यता के अनुकूल हैं वे UPPSC की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं I पंजीकरण की प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन संचालित रहेगी I इन पदों पर सीधी भर्तियां होंगी I UPPSC द्वारा  रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर एवं अन्य पदों पर नौकरियां जारी की गयी हैं I

UPPSC द्वारा प्रकाशित इन पदों पर जो भी भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं उनके लिए संशोधन की प्रक्रिया भी संचालित होगी I आवेदन पत्र में सुधार के लिए अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 तय की गयी है फॉर्म ऑनलाइन के अतिरिक्त ऑफलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं I आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भरकर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है I

आवेदन शुल्क

यदि UPPSC की इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हर अभ्यर्थी के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किये गए हैं I सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन के दौरान 125 रुपये शुल्क देना है जबकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 95 रुपये और वहीं पीएच श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना सुनिश्चित किया गया है I UPPSC की इन भर्तियों के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कैंडिडेट्स को ऑनलाइन करना होगा I ये आवेदन शुल्क कैंडिडेट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं I

एक नजर UPPSC भर्ती की संपूर्ण महत्वपूर्ण तिथियों पर

आवेदन प्रारंभ - 17 अक्तूबर 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 18 नवंबर 2024

परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 18 नवंबर 2024

सुधार की अंतिम तिथि - 25 नवंबर 2024

फॉर्म हार्ड कॉपी जमा करें - 02 दिसंबर 2024

पदसंख्या का विवरण

UPPSC द्वारा जिन पदों पर आवेदन के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं उनके लिए ये पद प्रमुख हैं

सहायक रजिस्ट्रार 04 , सहायक वास्तुकार 07 , पाठक (उपाचार्य)-36 ,प्रोफेसर (आचार्य)-19 ,प्रोफेसर, संस्कृत-05 , इंस्पेक्टर - सरकारी कार्यालय-02 ,पाठक (उपाचार्य)-32 ,प्रोफेसर (आचार्य)-03,प्रोफेसर अरबी-01 कुल 109 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी है

Tags:    

Similar News