UP Government JOB 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में विभिन्न उच्च पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज से भरें आवेदन फॉर्म
UP GOVERNMENT JOB 2024: UPPSC द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी की लिए इच्छुक हैं वे अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं
UPPSC GOVERNMENT JOB 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदन प्रस्तुत किये हैं I जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर के लिए मांगी गयी योग्यता के अनुकूल हैं वे UPPSC की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं I पंजीकरण की प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन संचालित रहेगी I इन पदों पर सीधी भर्तियां होंगी I UPPSC द्वारा रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर एवं अन्य पदों पर नौकरियां जारी की गयी हैं I
UPPSC द्वारा प्रकाशित इन पदों पर जो भी भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं उनके लिए संशोधन की प्रक्रिया भी संचालित होगी I आवेदन पत्र में सुधार के लिए अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 तय की गयी है फॉर्म ऑनलाइन के अतिरिक्त ऑफलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं I आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भरकर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है I
आवेदन शुल्क
यदि UPPSC की इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हर अभ्यर्थी के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किये गए हैं I सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन के दौरान 125 रुपये शुल्क देना है जबकि एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 95 रुपये और वहीं पीएच श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना सुनिश्चित किया गया है I UPPSC की इन भर्तियों के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कैंडिडेट्स को ऑनलाइन करना होगा I ये आवेदन शुल्क कैंडिडेट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं I
एक नजर UPPSC भर्ती की संपूर्ण महत्वपूर्ण तिथियों पर
आवेदन प्रारंभ - 17 अक्तूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 18 नवंबर 2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 18 नवंबर 2024
सुधार की अंतिम तिथि - 25 नवंबर 2024
फॉर्म हार्ड कॉपी जमा करें - 02 दिसंबर 2024
पदसंख्या का विवरण
UPPSC द्वारा जिन पदों पर आवेदन के लिए भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं उनके लिए ये पद प्रमुख हैं
सहायक रजिस्ट्रार 04 , सहायक वास्तुकार 07 , पाठक (उपाचार्य)-36 ,प्रोफेसर (आचार्य)-19 ,प्रोफेसर, संस्कृत-05 , इंस्पेक्टर - सरकारी कार्यालय-02 ,पाठक (उपाचार्य)-32 ,प्रोफेसर (आचार्य)-03,प्रोफेसर अरबी-01 कुल 109 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी है