UPPSC Exams 2024: यूपीपीएससी की तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में हुआ बदलाव, UP कांस्टेबल परीक्षा के कारण लिया गया फैसला

UPPSC EXAM 2024:उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पुनः संचालित हो रही है इसके चलते इस परीक्षा को अब आयोग द्वारा और नहीं अवॉयड किया जा सकता ये एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट्स में आयोजित होगा

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-14 14:28 IST

UPPSC Exam Dates 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के कारण तीन आगामी कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।इस बदली हुई परीक्षा तिथि की जानकारी कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की अधिकृत वेबसाइट से ले सकते हैंI यूपी कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम 23 से 31अगस्त तक संचालित की जाएगी।

आयोग द्वारा जारी निर्देश

यूपीपीएससी द्वारा 3 जून को जारी भर्ती परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 का आयोजन पहले 25 अगस्त को किया जाना था अब परीक्षा सितम्बर 2024 में आयोजित होगी I
Sआयोग का कहना है, स्क्रीनिंग एवं भर्ती परीक्षाओं की संशोधित तिथियां यूपीपीएससी की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर जल्दी ही प्रकाशित कर दी जाएंगीI चिकित्सा अधिकारी यूनानी स्क्रीनिंग परीक्षा-2023 की निर्धारित तिथि 6 अक्टूबर वाले दिन ही संचालित की जाएगीI

संशोधित तारीखें

निर्देशानुसार अब होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकार स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर 2024 को दो शिफ्ट में किया जाएगा। होम्योपैथिक आवासीय चिकित्सा अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 18 सितंबर को संचालित की जाएगी. सहायक नगर नियोजक (मुख्य) परीक्षा 2023 का आयोजन 25 सितंबर 2024 को किया जाएगा।

यूपी कांस्टेबल परीक्षा तिथियां

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने अपनी अधिकृत वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 की नई तारीखें जारी कर दी हैं। निर्देशित कार्यक्रमनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा दो पालियों में 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को संचालित होगीI यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 एग्जाम फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी I  

Tags:    

Similar News