UPSC IES, ISS Results 2024: IES और ISS लिखित परीक्षा के परिणाम हुए जारी, जल्दी ही अनाउंस होगी INTERVIEW तिथि

UPSC IES AND ISS 2024: लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थी का इंटरव्यू राउंड होगा , रिटेन एग्जाम का रिजल्ट PDF फॉर्म में दिया गया है कैंडिडेट्स डायरेक्ट बिना लॉगिन ID के वहां से नतीजे देख सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-08-22 11:25 GMT

UPSC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इंडियन इकोनॉमिक सर्विस IES और इंडियन स्टैटिकल सर्विस परीक्षा (ISS,) के लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं । जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

इस वर्ष 21 से 23 जून के बीच हुई थी परीक्षा

UPSC इंडियन स्टैटिकल सर्विसेज और इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज का आयोजन 21 से 23 जून के मध्य किया गया था। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं उनका इंटरव्यू और अन्य राउंड की परीक्षा होगी। अंतिम रूप से उन्हीं कैंडिडेट्स का चयन होगा, जो सभी राउंड की परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। इंटरव्यू और व्यक्तिगत परीक्षण में जाने वाले IES लिखित परीक्षा में पास हुए कुल 41 और ISS परीक्षा में पास हुए 91 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

कब तक घोषित होगी इंटरव्यू तिथि

UPSC परीक्षा के इंटरव्यू का कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है। जल्दी ही इसकी अधिकृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर अनाउंस की जाएगी I तिथियां जारी होते ही कैंडिडेट्स को ई-सम्मन लेटर के माध्यम से इनफार्मेशन दी जाएगी। इंटरव्यू या अन्य संबंधित जानकारी के लिए कैंडिड्ट्स upsconline.nic.in वेबसाइट देखें।

क्या है इंटरव्यू के लिए UPSC का निर्देश

यूपीएससी IES , ISS परिणाम में चयनित कैंडिडेट्स को विस्तृत आवेदन पत्र यानि DAF भरना होगा I आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों को डीएफए भरने से पहले खुद को पंजीकृत करना होगा और संबंधित दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा।

ऐसे चेक करें IES और ISS परिणाम

UPSC ISS और IES परीक्षा 2024 के रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अधिकृत वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं, वहां लिखित परिणाम: भारतीय आर्थिक सेवा - भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2024” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहां दिए गए दस्तावेज लिंक पर विजिट करें। यूपीएससी आईईएस, आईएसएस परिणाम पीडीएफ में प्रदर्शित होगा ।


Tags:    

Similar News