UPSSSC PET Admit Card 2023: यूपीएसएसएससी एडमिट आज होगा जारी, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

UPSSSC PET Admit Card 2023: जिन उम्मीदवारों ने पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov से हॉल टिकट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update: 2023-10-19 08:56 GMT

UPSSSC PET Admit Card 2023 (Pic:Social Media)

UPSSSC Hall Ticket 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) आज यानी 19 अक्टूबर को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के लिए UPSSSC PET एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने पीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov से हॉल टिकट की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग पीईटी 2023 के लिए लिखित परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित करेगा।

दो चरणों में आयोजित होगा एग्जाम

फर्स्ट शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और जबकि सेकेंड शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक। परीक्षा प्रदेश के 35 जिलों में आयोजित की जाएगी। यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 (UPSSSC PET 2023) की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) संबंधित जानकारी उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र में उल्लिखित पंजीकृत ई-मेल पर भेजे जाएंगे।

UPSSSC Hall Ticket 2023 ऐसे करें डाउनलोड

Step 1. कैंडिडेट सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं

Step 2. अब होम पेज पर उपलब्ध पीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

Step 3. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा अब आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करे और सबमिट करें।

Step 4. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

Step 5. हॉल टिकट में दिए गए डिटेल की जांच करें।

Step 6. अंत में भविष्य के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करे और उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

एग्जाम में शामिल होंगे इतने लाख कैंडिडेट

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रारंभिक परीक्षा (पीईटी) में नकली अभ्यर्थियों के पकड़े जाने पर तुरंत एफआईआर कराए। परीक्षा के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए इसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। परीक्षा 28 व 29 अक्तूबर को 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर संपन्न होगी। एग्जाम में लगभग 20 लाख 7 हजार उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा (Main Exam), साक्षात्कार/कौशल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के बाद पीईटी लिखित परीक्षा के आधार पर विभिन्न समूह 'बी' और 'सी' पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Tags:    

Similar News