UPUMS Nursing Officer Result 2024: यूपी नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी upums.ac.in पर चेक करें अपना रिजल्ट, 532 कैंडिडेट बनेंगे अधिकारी
UPUMS Nursing Officer Result 2024: इस वैकेंसी के जरिए कुल 535 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें जनरल के लिए 200 पद, ओबीसी के लिए 165 पद, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 50 पद, एससी में 109 पद और एसटी में 11 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
UPUMS Nursing Officer Result 2024: यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, उत्तर प्रदेश (यूपीयूएमएस) की तरफ से यूपी नर्सिंग स्टाफ भर्ती का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। जिन भी कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी , वे अधिकृत वेबसाइट upums.ac.in के माध्यम से अपना नतीजे जांच सकते हैं। इस परीक्षा में अधिसूचना के अंतर्गत दी गयी जानकारी के अनुसार 532 उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया गया है । यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल के रूप में प्रकाशित हुआ है।
यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर रिजल्ट 2024 मेरिट लिस्ट के तहत प्रकाशित गया है। दी गयी मेरिट सूची के अंतर्गत चयनित स्थिति, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, आवेदन क्रम संख्या, रोल नंबर, श्रेणी, उप-श्रेणी, जन्म तिथि, लिंग, नेट स्कोर, सीएमएल रैंक, ईडबल्यूएस रैंक, ओबीसी रैंक, एससी रैंक, एसटी रैंक, पीएच रैंक, ईएक्सएसएम रैंक, आईएनडीएफएफ रैंक और चयनित स्थिति शामिल है।
यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा की पूरी स्थिति पर नजर डालें तो ये एग्जाम 30 मार्च को आयोजित हुआ था। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रशन प्रक्रिया 23 फरवरी 2024 को चालू हुई थी। आवेदन के लिए 14 मार्च 2024 तक का समय दिया गया था। जहाँ तक आंसर सीट की बात की जाये तो आंसर-की 7 से 10 जून 2024 तक अधिकृत वेबसाइट पर जारी कर दी गयी थी।
UPUMS Nursing Officer Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट
अभ्यर्थी नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से result चेक कर सकते हैं
अभ्यर्थी, आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर, Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
'UPUMS Nursing Officer 2024 Result Link' उस पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
चयनित अभ्यर्थी की सूची में अपना नाम खोजें और सीआरएल रैंक की जांच करें।