Uttrakhand Government job 2024: उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भरमार, पुलिस और वन विभाग में होंगी सबसे ज्यादा भर्तियां
Uttrakhand Government job 2024: उत्तराखण्ड में police विभाग के अतिरिक्त अन्य सरकारी विभागों में नौकरी प्रकाशित होने जा रही है
Uttrakhand Government Jobs 2024: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो जल्द ही बड़ी खबर सुनने को मिल सकती है. उत्तराखण्ड के विभिन्न विभागो में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है. सूचना के अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस विभाग, वन विभाग और ग्रुप सी वर्ग से संबंधित भर्ती के लिए जल्द ही अधिसूचना प्रकाशित होने वाली है. जो भी कैंडिडेट्स इस प्रदेश में नौकरी करने की चाह रख रहे वेय UKSSSC की अधिकृत वेबसाइट पर नज़र बनाये रख सकते हैं.आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया है कि भर्ती का नोटिफिकेशन इसी महीने जारी किया जाएगा.
पुलिस विभाग में 2000 और वन विभाग में होंगी 600 भर्ती
उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में भर्ती के लिए आयोग की तरफ से तैयारी की जा रही है. इस विभाग में 2000 कांस्टेबल की भर्ती प्रकाशित होने वाली है इसके अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पुलिस विभाग में भर्ती का कार्यक्रम इसी महीने घोषित कर सकता है, इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस विभाग के अतिरिक्त वन विभाग में 600 कांस्टेबल समेत विभिन्न विभागों में 200 से अधिक अन्य पदों पर भर्तियां जल्दी ही जारी होंगी . जिसका नोटिस इसी महीने जारी किया जा सकता है. हाल ही में UKSSSC ग्रुप सी कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले जूनियर असिस्टेंट के 465 रिक्त पदों समेत कुल 751 पदों पर भर्ती का कार्यक्रम अभी कुछ दिन पहले ही घोषित कर चुका है.
इन सरकारी विभागों के लिए तय परीक्षा तिथि
उत्तराखंड के और अन्य जिन पदों पर भर्ती प्रकाशित होने वाली है उसमें जनजातीय कल्याण विभाग में प्राथमिक शिक्षकों के 21 पद शामिल हैं. इसकी लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2025 को निर्धारित है. इसके अलावा सहकारिता विभाग में सहायक विकास अधिकारी के 38 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अगले साल 9 मार्च को होगी. जबकि लाइब्रेरी साइंस की योग्यता वाले 6 पदों पर भर्ती की परीक्षा 23 मार्च और वन दरोगा के 200 रिक्त पदों पर भर्ती की परीक्षा 20 अप्रैल को संचालित की जानी है .उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में 2000 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 1 जनवरी 2025 को और लिखित परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में यदि कुछ परिवर्तन होता है तो इसकी अधिसूचना uksssc पर जारी होंगी.