UKPCS 2024 MAINS: UKPCS मुख्य परीक्षा के 7 सितंबर से शुरू होंगे पंजीकरण, 21 सितंबर है अंतिम तिथि

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2024 तय की गयी है। उत्तराखंड PCS प्रारंभिक पर.परीक्षा 14 जुलाई, 2024 को 182 भर्तियों के लिए आयोजित की गई थी एवं परिणाम 28 अगस्त को जारी किया गया था;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-09-04 13:41 IST

UKPCS MAINS 2024 EXAM: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) द्वारा उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 (पीसीएस ) की मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी । प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए अधिकृत वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2024 तक तय की गयी है। उत्तराखंड PCS प्रारंभिक पर.परीक्षा 14 जुलाई, 2024 को 182 भर्तियों के लिए आयोजित की गई थी एवं परिणाम 28 अगस्त को जारी किया गया था

UKPSC PCS 2024 MAINS EXAM: मुख्य परीक्षा तिथि

उत्तराखंड UKPCS मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवंबर, 2024 तक आयोजित होने जा रही है। परीक्षा हरिद्वार (01) और हलद्वानी शहर (02) के विभिन्न केंद्रों पर सम्पन्न की जाएगीI अभ्यर्थी को इन नगरों में से एक का विकल्प परीक्षा के लिए देना होगा।

UKPSC PCS 2024 MAINS EXAM: आवेदन शुल्क

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण जो अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं उनको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जो इस प्रकर हैI

अनारक्षित कैटेगरी - 272 रुपये
उत्तराखंड ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 172 रुपये
उत्तराखंड एससी, एसटी - 122 रुपये
शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्ति - 22 रुपये
उत्तराखंड राज्य में संचालित स्वैच्छिक/सरकारी गृहों में रहने वाले कोई शुल्क नहीं देना होगाI

 UKPSC PCS 2024 MAINS EXAM: तीन चरणों में भर्ती प्रक्रिया

उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के तीन चरण हैं। सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा होगी और इसमें दो वस्तुनिष्ठ-आधारित प्रश्न पत्र होंगे। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, कैंडिड्ट्स मुख्य परीक्षा देने के योग्य होंगे। .मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट्स का साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के बाद, उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News