पाइप में लाखों रुपए: निकली नोटों की गड्डियां पानी की तरह, कर्नाटक में लाखों रुपए देख आप भी हिल जाएँगे

ताजा मामला कर्नाटक के कलबुर्गी जिले से सामने आया है। यहां एक लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर शांतागौड़ा के घर पर लगे नल से 500 की गड्डियां बरामद हुई।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-11-24 19:26 IST

पानी के पाइप से निकली 500 की गड्डियां 

क्या आपने कभी ऐसा पानी का पाइप (pani ke pipe se nikali 500 ki gaddiyan) देखा है जो जिसमें पानी की जगह पाइप से रुपए निकलते हो। अगर नहीं तो आप अब ऐसा अद्भुत कारनामा यहां देख सकते हैं।

दरअसल यह मामला कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी (Kalaburagi) जिले का है। यहां एक लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियर शांतागौड़ा के घर बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने काला धन (Black Money) छुपे होने की सूचना पर छापेमारी की और ₹40 लाख से अधिक की नगदी और जेवरात जब्त कर लिए।

500 के नोटों की गड्डियां बरामद

छापेमारी कर रहे एसीबी के अधिकारियों को सबसे बड़ा आश्चर्य तब जब उन्हें इंजीनियर के घर पर बाहर की ओर लगे पानी के पाइप से ₹500 के नोटों की एक के बाद एक गड्डियां बरामद हुईं। इसके अलावा इंजीनियर की छत पर भी काली कमाई का पैसा बरामद किया गया।

Full View

जैसा कि सभी वीडियो में देख सकते हैं कि पीडब्ल्यूडी में कार्यरत इंजीनियर के आवास पर एसीबी अधिकारियों ने एक प्लम्बर की मदद से घर की छत और पाइप में छिपे काले धन के रूप में नोटों को बरामद किया जा रहा है।

प्लम्बर की सहायता से अधिकारियों ने इंजीनियर के आवास स्थित पाइप को काटकर उसके अंदर छुपे रुपयों को बाहर निकाला गया है।

काली कमाई इंजीनियर के घर से जब्त

पाइप के अंदर से ₹500 के नोटों की गड्डियां निकलती हुई दिखाई दे रही हैं। मौके पर मौजूद एसीबी अधिकारियों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार कुल ₹10 लाख इंजीनियर के घर स्थित पाइप से वहीं ₹6 लाख छत से बरामद किए गए हैं।

₹16 लाख नगदी सहित जेवर मिलाकर कुल ₹40 लाख की काली कमाई इंजीनियर के घर से जब्त की गई है। इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार सम्बंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की अग्रिम कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है।

एसीबी द्वारा पीडब्लूडी इंजीनियर के घर की गई यह छापेमारी कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन की शिकायत पर की गई थी। शिकायत में एसोसिएशन ने सूचित किया था कि निर्माण कार्य में लिप्त ठेकेदारों द्वारा अपना कार्य जारी रखने के लिए इंजीनियर को कमीशन देना पड़ता है। इसी शिकायत की बिनाह पर आज इस छापेमारी को अंजाम दिया गया।

Tags:    

Similar News