Kumbh 2025: महाकुंभ में अखाड़ों के अंदर भी लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, संदिग्धों की होगी पहचान

Kumbh 2025: मेला क्षेत्र का चप्पा चप्पा तीसरी नजर की निगहबानी में होगा। सड़कों और मार्गों के बाद अब अखाड़ों के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है ।;

Report :  Dinesh Singh
Update:2024-12-01 17:21 IST

Kumbh 2025 ( Pic- Newstrack)

Kumbh 2025: जनवरी 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में आने वाली भीड़ को देखते हुए कुंभ मेला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। मेला क्षेत्र का चप्पा चप्पा तीसरी नजर की निगहबानी में होगा। सड़कों और मार्गों के बाद अब अखाड़ों के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है ।

तीसरी आंख से अखाड़ों में भी संदिग्धों पर होगी नजर

प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं व पर्यटकों के पहुंचने का प्रशासन का अनुमान है । भीड़ की संख्या को देखते हुए सुरक्षा एक संवेदनशील और महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे लेकर कुंभ मेला प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। एक तरफ जहां महाकुंभ के चप्पे चप्पे पर संदिग्धों की निगहबानी की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ मेला में सबसे अधिक आकर्षण के केंद्र अखाड़ों को भी इस बार अतिरिक्त सुरक्षा दी जा रही है। पहली बार अखाड़ों के अंदर भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे। श्री पंचायती अखाड़ा उदासीन बड़ा के श्री महंत दुर्गादास बताते है कि उनके अखाड़े के सभी प्रमुख पॉइंट्स पर इस बार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। अखाड़ों की संरचना के आधार पर इनकी संख्या अखाड़े तय करेंगे। यह व्यवस्था अखाड़े अपनी तरफ से करेंगे।

कुंभ क्षेत्र में लग रहे हैं 2700 सीसीटीवी कैमरे

प्रयागराज महाकुंभ में इस बार महाकुंभ मेले का विस्तार बढ़ा कर 4000 हेक्टेयर कर दिया गया है जो 2019 के कुंभ से 800 हेक्टेयर अधिक है। इतनी विस्तृत क्षेत्र में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती आसान काम नहीं होगा लिया जाए इसके लिए तकनीकी की मदद ली जा रही है। एसएस पी कुंभ राजेश द्विवेदी के मुताबिक कुंभ मेले के दौरान 2700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में इनकी अहम भूमिका होगी । इनमें 328 कैमरे AI फीचर से लैस होंगे। इन कैमरों की खासियत यह है कि ये भीड़ की स्थिति और संदिग्ध गतिविधियों का विश्लेषण कर सकते हैं। इसी तरह यदि कुंभ क्षेत्र के किसी हिस्से में भीड़ सामान्य सीमा से अधिक हो जाती है आई आई के माध्यम यह कैमरे कंट्रोल रूम को तुरंत अलर्ट भेज देंगे। इस तरह भीड़ प्रबन्धन और सुरक्षा दोनों का इस्तेमाल इनसे होगा।

Tags:    

Similar News