Mahakumbh Mela Fire: महाकुंभ में फिर लगी आग, कई टेंट जले, नोटों के बैग भी जले
Mahakumbh Mela Fire News: कई टेंट आग में जल गए हैं। फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। भीड़ को मौके से हटाया गया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 18 और 19 में आग लगी है।;
Mahakumbh Mela Fire News
Mahakumbh Mela Fire News: महाकुंभ में शनिवार को फिर से आग लग गई। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर रवाना हुईं। मेले में भीड़ की वजह से गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हुई। कई टेंट आग में जल गए हैं। फायरकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। भीड़ को मौके से हटाया गया है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 18 और 19 में आग लगी है।
महाकुंभ में पिछले 28 दिन में आग की यह चौथी घटना है। इससे पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 में 7 फरवरी को आग लगी थी। उसके पहले हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए। 13 जनवरी को शुरू होने सप्ताह भर के भीतर ही जनवरी को सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लग थी। इस हादसे में 180 कॉटेज जल गए। 30 जनवरी को सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे।
शिविर में रखे नोटों के बैग भी जले
आ रही खबर के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर में भी आग लगी। आग लगने के बाद यहां से लभगभग सभी लोगों हटा दिया गया कुर्सी, टेंट, खाने का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि शिविर में नोटों के 3 बैग रखे थे, जिसमें से एक बैग सुरक्षित रख लिया गया है। दो बैग के जलने की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए 8 से 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुटी है।
बताया जा रहा है कि सेक्टर 19 में मोरी मार्ग पर लवकुश महाराज का पंडाल लगा हुआ है। यहां पर कई टेंट बनाए गए थे, जहां कल्पवासी और दूसरे श्रद्धालु रुकते थे। पंडाल को उखाड़ने और सामान समेटने का काम चल रहा था। इसी दौरान आग की घटना सामने आई।