Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सनातन को जोड़ने के लिए लगाई गई विवादास्पद होर्डिंग्स

Maha Kumbh 2025: साधु संत यहां एक तरफ अपने शिविरों में अपने मंचों से इसका संदेश देने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं मेला क्षेत्र में इसे लेकर कई विवादास्पद होर्डिंग्स भी लगवा दी गई हैं।

Report :  Dinesh Singh
Update:2024-12-26 21:43 IST

Maha Kumbh 2025 (Pic- Newstrack)

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को सनातन धर्म की एकता का बड़ा मंच बनाने की कोशिश है। साधु संत यहां एक तरफ अपने शिविरों में अपने मंचों से इसका संदेश देने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं मेला क्षेत्र में इसे लेकर कई विवादास्पद होर्डिंग्स भी लगवा दी गई हैं।

डरेंगे तो मरेंगे का संदेश दे रही है होर्डिंग्स

यूपी विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान 'बंटेंगे तो कटेंगे' इस महाकुम्भ में संतों के बीच नई करवट ले रहा है। हिन्दुओं को एक मंच पर लाने के लिए अभी से संतों ने इस बयान को नए रूप में प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है। इसे लेकर संतों ने मेला क्षेत्र में जगह-जगह ऐसी होर्डिंग लगाई हैं जिसमें लिखा गया है 'डरेंगे तो मरेंगे'। संतों ने हिन्दुओं को एकजुट करने का काम शुरू कर दिया है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य की तरफ से ये होर्डिंग लगी हुई हैं। पूरी होर्डिंग में बड़े-बड़े अक्षरों में डरेंगे तो मरेंगे लिखा हुआ है। होर्डिंग में उनका नाम भी लिखा है। इस तरह की दो दर्जन से अधिक होर्डिंग्स कुंभ क्षेत्र में उस इलाके में लगवाई गई है जहां श्रद्धालुओं का सबसे अधिक आना जाना रहता है।

वक़्फ़ बोर्ड को लेकर भी लगी होर्डिंग्स

महाकुंभ क्षेत्र में मुस्लिम वक्फ बोर्ड को लक्ष्य बनाकर भी दो दर्जन से अधिक होर्डिंग्स लगाई गई हैं। इन होर्डिंग्स में लिखा गया है।"वक्फ के नाम पर संपत्ती की लूट है, धर्मनिरपेक्ष देश मे यह कैसी छूट है"इस होर्डिंग में भी जगद्गुरु रामा नंदा चार्य नरेन्द्राचार्य जी का नाम दर्ज है। इस तरह की दो दर्जन से अधिक होर्डिंग्स मेला क्षेत्र में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की नजरों से गुजर रही है। सनातन बोर्ड के गठन की मांग भी इसी तर्ज पर महा कुंभ में चल रही है।

Tags:    

Similar News