Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ के लिए परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर, Whatsapp भी किया जारी

Mahakumbh 2025 : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुख्य स्नान की अवधि में प्रयागराज के निकटवर्ती जनपदों से आने वाली बसों को प्रयागराज के आउटर मेला क्षेत्र में स्थित 8 अस्थाई बस स्टेशनों तक बसों का संचालन किया जायेगा।;

Update:2025-01-07 19:49 IST

परिवहन निगम की सांकेतिक तस्वीर (Pic - Social Media)

Mahakumbh 2025 : महाकुम्भ 2025 के लिए उत्तर प्रदेश का परिवहन निगम लगातार अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करता नजर आ रहा है। इसी के चलते मंगलवार को यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम कमांड सेंटर की ओर से विशेष टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसके साथ ही निगम ने एक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया है, जो 24×7 यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुख्य स्नान की अवधि में प्रयागराज के निकटवर्ती जनपदों से आने वाली बसों को प्रयागराज के आउटर मेला क्षेत्र में स्थित 8 अस्थाई बस स्टेशनों तक बसों का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की बस यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए परिवहन निगम के मुख्यालय पर कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर स्थापित है। इस कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर की ओर से महाकुम्भ मेला में चलने वाली परिवहन निगम बसों की किसी भी परिस्थिति में बस के चालक, परिचालक या यात्रियों की सहायता या सहयोग के लिए 24X7 मुख्यालय स्तर से सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

यात्रियों को तुरंत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि कन्ट्रोल रूम झूसी प्रयागराज से बातचीत करते हुए हर 2 घंटे के अंतराल पर प्राप्त सूचनाओं को निगम के उच्च प्रबंधन को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर के द्वारा टोलफ्री नम्बर-18001802877 एवं व्हाट्सअप नं0-9415049606 पर यात्री सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोलफ्री नंबर के जरिये यात्रियों को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Tags:    

Similar News