Kumbh 2025: राम नाम की त्रिवेणी प्रवाहित करेंगे 'तेरे राम - मेरे राम' फेम कवि कुमार विश्वास
Kumbh 2025: सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु संन्यासी अपनी साधना और योग से श्रद्धालुओं से रूबरू कराएंगे। साधु संतो के साथ कथा वाचकों का भी कुंभ क्षेत्र में जमघट होगा। हिंदी कवि कुमार विश्वास भी महाकुंभ में तेरे राम मेरे राम की महिमा से राम नाम की त्रिवेणी प्रवाहित करेंगे।;
Kumbh 2025: प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में लाखों साधु संतों का समागम होगा। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु संन्यासी अपनी साधना और योग से श्रद्धालुओं से रूबरू कराएंगे। साधु संतो के साथ कथा वाचकों का भी कुंभ क्षेत्र में जमघट होगा। हिंदी कवि कुमार विश्वास भी महाकुंभ में तेरे राम मेरे राम की महिमा से राम नाम की त्रिवेणी प्रवाहित करेंगे।
महाकुंभ में प्रवाहित होगी 'तेरे राम मेरे राम' की भक्ति वाणी
प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु संतो की वाणी का श्रवण करेंगे । कुंभ क्षेत्र का 55 फीसदी क्षेत्र संतो और कथा वाचकों की वाणी से गुंजायमान होगा। वैष्णव , रामानुजाचार्य , रामानन्द चार्य और विभिन्न भक्ति की धाराओं का यहां अद्भुत मिलन होगा। भक्ति की विविध कथाओं में कवि कुमार विश्वास की राम कथा भी साक्षी बनेगी । प्रयागराज पहुंचे कवि कुमार विश्वास ने बताया है " महाकुंभ मानवता का ऐसा समुच्चय है जहां एक साथ बहुत संजीवनी और जागृत आत्माएं एक दीप्ति होती है और उससे जो औरा का निर्माण होता है वह मनुष्य को संचालित करता है, प्रेरणा भरता है । मेरा सौभाग्य है कि अनेक पूज्य संतों ने कुंभ के लिए मुझे आमंत्रित किया है और मैं महाकुंभ आऊंगा।"
इन संतों के शिविर पंडाल में होगी कुमार विश्वास की राम कथा
कवि कुमार विश्वास ने बताया है कि महाकुंभ में राम की कथा का वाचन करेंगे। कुंभ क्षेत्र में यशोदा नंदन श्री राम की कथा की पावन धारा प्रवाहित होगी । इसके लिए वह कुंभ क्षेत्र में अपना शिविर लगाएंगे या नहीं अभी साफ नहीं है l कुमार विश्वास का कहना है कि आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद , बालका नंद गिरी महराज के शिविर में उनकी राम कथा होगी। उन्होंने यह भी बताया है कि राम कथा का विस्तृत कार्यक्रम जनवरी तक मिल जाएगा जिसे भक्तों के साथ साझा किया जायेगा।