Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की भूलभुलैया ,यहां रास्ते से भटकेंगे नहीं सुरक्षित अपनी मंजिल पहुंचेंगे आप
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के किला घाट के पास प्रशासन एक भूल भुलैया बना रहा है। लकड़ी के हजारों ब्लॉक्स के माध्यम से इसका निर्माण हो रहा है। ए डी एम मेला विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण के लिए मेला प्रशासन की ओर से भूलभुलैया का निर्माण किया जा रहा है।
Maha Kumbh 2025: देश के कई शहरों में भूल भुलैया बनाई गई हैं। इनमें आकर लोग रास्ता भटक जाते हैं। महाकुंभ क्षेत्र में भी एक भूल भुलैया बन रही है लेकिन यहां लोग रास्ता भटकेंगे नहीं।
भीड़ प्रबन्धन का हिस्सा है भूल भुलैया
महाकुंभ के किला घाट के पास प्रशासन एक भूल भुलैया बना रहा है। लकड़ी के हजारों ब्लॉक्स के माध्यम से इसका निर्माण हो रहा है। ए डी एम मेला विवेक चतुर्वेदी के मुताबिक महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण के लिए मेला प्रशासन की ओर से भूलभुलैया का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार इसके स्थल में बदलाव किया गया है। पिछले कुंभ में परेड ग्राउंड के समीप भूल भुलैया बनाया गया था, जबकि इस पर अक्षयवट किले के समीप संगम तट पर इसका निर्माण कराया जा रहा है।बल्लियों के सहारे गैलरीनुमा बनने वालीं भूलभुलैया में सुरक्षाबलों की ओर से सुनियोजित तरीके से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रखा जाता है, जिसमें घंटों वो चक्कर काटते हैं। इससे भीड़ का दबाव घाटों पर कम हो जाता है।
रास्ता भटकाने नहीं मंजिल तक पहुंचाती हैं महाकुंभ की भूल भुलैया
मेला करीब आने और श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर एकबार फिर मेला प्रशासन की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर इसे तैयार कर लिया जाएगा। भूलभुलैया भीड़ नियंत्रण का प्रभावी तरीका है, जिसे हर बार अपनाया जाता रहा है। इसके माध्यम से श्रद्धालु रास्ता नहीं भटकते बल्कि सुरक्षित संगम अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं।