Mahakumbh-2025: महाकुम्भ-2025 के आयोजन के आपदा प्रबंधन पर प्रशासन ने तैयार की महा योजना
Mahakumbh-2025: इस महाकुंभ में 41 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने का कुंभ मेला प्रशासन का अनुमान है। इसके लिए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की महा योजना का खाका तैयार किया है।
Mahakumbha 2025; जनवरी 2025 में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ में आस्था का जन सैलाब उमड़ेगा। इस महाकुंभ में 41 करोड़ से अधिक लोगों के पहुंचने का कुंभ मेला प्रशासन का अनुमान है। इसके लिए प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की महा योजना का खाका तैयार किया है।
आपदा प्रबंधन की योजना पर मंथन
प्रयागराज के जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से आपदा प्रबंधन हेतु उनके द्वारा बनायी गयी योजना एवं की गयी तैयारियों की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए दिए कई दिशा-निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने संगम सभागार में महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज की आपदा प्रबंधन योजना के सम्बंध में बैठक बुलाई । बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी से सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों व बस स्टेशनों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराये जाने के साथ-साथ फायर सेफ्टी हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सर्किट हाउस व अन्य प्रमुख भवनों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराये जाने के लिए कहा है।
आपदा प्रबंधन के लिए बंगे 88 होल्डिंग एरिया
इस बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से महाकुम्भ को देखते हुए चिन्हित किए गए सभी 88 होल्डिंग एरिया, पांच बड़े प्रमुख हॉस्पिटलों, 25 अर्बन पीएचसी, 08 बस स्टेशनों व एयरपोर्ट पर मेडिकल बूथ बनाये जाने के लिए निर्देश दिया । उन्होंने प्रत्येक मेडिकल बूथ पर फर्स्ट एड की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक व उनकी टीम की तैनाती एवं अन्य सुविधाओं उपलब्ध कराये जाने हेतु 30 नवम्बर तक कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी ब्लड बैंको में 25 दिसम्बर तक सभी ब्लड ग्रुप के ब्लड की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ब्लड डोनर्स की लिस्ट उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रत्येक रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर एम्बुलेंस की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, रेलवे को सिविल डिफेंस के साथ समन्वय कर आपदा प्रबंधन हेतु एक ज्वाइंट रिहर्सल का आयोजन कराये जाने के लिए कहा है।
विभागों के आपसी समन्वय का ब्लू प्रिंट तैयार
जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज से बस स्टेशनों पर फायर सेफ्टी हेतु अग्निशमन यंत्र व अन्य इक्यूपमेंट रखे जाने की व्यवस्था के साथ-साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी से समन्वय कर सभी बस स्टेशनों का फायर सेफ्टी आडिट कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।ठण्ड के मौसम में अस्पतालों में हीटर/ब्लोवर चलाये जाते है, जिससे ओवर लोड होने की स्थिति में इलेक्ट्रिकल शार्ट सर्किट हो सकती है। अतएव सभी आईपीडी सुविधा वाले हॉस्पिटलों की फायर सेफ्टी एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट 30 नवम्बर तक अवश्य करवा लिया जाये। मेला अवधि में सभी पीएचसी, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज में इलेक्ट्रिशियन की नियुक्ति किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी प्रावइेट अस्पतालों के कर्मियों को फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किए जाने के लिए कहा है।