छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किया विस्फोट, बीएसएफ के चार जवान समेत 6 लोग घायल

Update:2018-11-14 13:25 IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में भयानक विस्फोट किया जिसमें बीएसएफ के चार जवान घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ के चार जवानों के अलावा एक डीआरजी का जवान और एक आम नागरिक भी घायल हुआ है। इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ में एंटी- नक्सल ऑपरेशन्स के डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों ने आईईडी से यह हमला बीजापुर से सात किलोमीटर दूर किया है।

ये भी पढ़ें— राजस्थान चुनाव: ये लगा जोर का झटका, बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल

उन्होंने कहा कि इस हमले में घायल सभी को बीजापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी भी हुई। हालांकि, अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है।

गौरतलब है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले कांकेर में नक्सलियों द्वारा किए गए छह आईईडी ब्लास्ट में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह शहीद हो गए थे। इसके अलावा बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया था।

ये भी पढ़ें— आज रवाना होगी श्री रामायण एक्सप्रेस, इन-इन स्थानों पर घूम सकेंगे यात्री

Tags:    

Similar News