नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के एमपी भगवंत मान ने अपने फेसबुक पेज पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे लेकर वह विवादों में फंस गए हैं। दरअसल गुरुवार को भगवंत मान ने संसद के सुरक्षा नियमों के साथ खिलवाड़ करते हुए घर से संसद जाने तक का पूरा लाइव वीडियो बनाकर उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया। बता दें, कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भगवंत मान ने आम आदमी पार्टी के टिकट से पंजाब के संगरूर सीट से चुनाव लड़ा था और पहली बार एमपी बने।
संसद की जानकारियां की सार्वजानिक
-आम आदमी पार्टी के एमपी भगवंत मान के इस वीडियो में संसद परिसर में घुसने से लेकर अंदर सिक्युरिटी गार्ड्स की तैनाती और दूसरी जानकारियां सार्वजनिक हुई हैं।
-इस वीडियो में मान ने बताया कि संसद के अंदर कैसे दाखिल होते हैं, कहां-कहां गाड़ियों की चेकिंग होती है, जांच कैसे होती है और सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं।
मैं कल फिर एक वीडियो पोस्ट करूंगा ...
इस बारे में जब भगवंत मान से पूछा गया तो उनका था कि क्या यह गैरकानूनी है कि एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जाए जिसमें बताया जाए कि संसद में प्रश्नकाल में सवाल कैसे उठाया जाता है। क्या मेरी वीडियो से संसद खतरे में आ गई है। मैं कल फिर एक वीडियो पोस्ट करूंगा। मुझे नोटिस मिलने दीजिए।
यह भी पढ़ें ... उड़ता सिद्धू : नवजोत सिंह ने BJP से दिया इस्तीफा, AAP करेंगे ज्वाइन
लोकसभा स्पीकर ने मांगी रिपोर्ट
-इस आपत्तिजनक वीडियो पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान को तलब कर लिया है।
-स्पीकर ने संसद के सुरक्षा स्टाफ से भी इस पूरे मामले की एक रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें ... हर बात पर केजरीवाल का निशाना मोदी, कॉलेज बिल्डिंग को लेकर भी कसा तंज
अब तक वीडियो को देख चुके हैं एक लाख से ज्यादा लोग
-भगवंत मान के 11 मिनिट 52 सेकेंड के इस वीडियो में को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके ।
-वहीँ 11 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और एक हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुकें हैं।
क्या कहता है नियम
-संसद की सुरक्षा के नियमों के मुताबिक संसद में सदस्यों को मोबाइल फोन लेकर जाने की इजाजत है, लेकिन किसी भी तरह की रिकार्डिंग की इजाजत नहीं है।
-एमपी सदन के अंदर भी फोन लेकर जाते हैं, लेकिन वहां जैमर लगे होने कारण उनके फोन में नेटवर्क नहीं आता।
सभी राजनैतिक पार्टियों ने की निंदा
-बीजेपी नेता आरके सिंह ने कहा कि मान को अक्ल होनी चाहिए। संसद पर पहले ही हमला हो चुका है। आरके सिंह ने कहा कि वे इस बारे में स्पीकर से शिकायत करेंगे।
-कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि भगवंत मान ने पार्लियामेंट का जो वीडियो अपलोड किया है, यह आपत्तिजनक है। मान से पूछना चाहिए था कि उन्होंने क्यों किया ऐसा?
-शिरोमणि अकाली दल के जनरल सेक्रेटरी प्रेमसिंह चंदूमाजरा ने इसे संसद की सुरक्षा के लिए खतरनाक करार देते हुए कहा कि स्पीकर और होम मिनिस्टर के सामने ये मुद्दा उठाएंगे।
-बीजेपी एमपी मीनाक्षी लेखी ने कहा कि या तो मान मूर्ख हैं या किसी एजेंसी के लिए काम कर रहे हैं या उनसे प्रेरित हैं। सुरक्षा एजेंसी को इनकी साइट को ब्लॉक करना चाहिए।
-जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि यह तो बहुत ही गैर वाजिब बात है। सुरक्षा इंतजामों को दिखाना ठीक बात नहीं है।