महोबाः गुरुवार को महोबा में सपा के एक स्थानीय नेता की हेकड़ी ट्रेनी आईएएस के सामने गायब हो गई। अवैध तौर पर पत्थर उठवा रहे सपा नेता ने पहले तो ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट मधुसूदन को सत्ता की हनक दिखाई, लेकिन मधुसूदन ने कानून का पाठ पढ़ाया और उसकी रौब में नहीं आए, तो आखिरकार नेता माफी मांगने लगा।
क्या है मामला?
-सपा का स्थानीय नेता बबलू यादव ट्रैक्टर से पत्थर उठवा रहा था।
-ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट मधुसूदन ने ट्रैक्टर को रोक लिया और पेपर के साथ पत्थर की रॉयल्टी भरने को कहा।
-इस पर बबलू यादव ने ट्रैक्टर से पत्थर गिरा दिए और वहां से चला गया।
-बाद में वह अपने बेटे रोहित यादव को लेकर आया और अफसर पर दबाव डालने लगा।
-सपा नेता ने मधुसूदन को नया लड़का तक कह दिया।
सत्ता की हनक हो गई फुर्र
-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस बुलाई और ट्रैक्टर औऱ पत्थर जब्त करने को कहा।
-उन्होंने सपा नेता को कानून का पाठ भी पढ़ा दिया और उसकी रौब में नहीं आए।
-मीडिया के मौजूद रहने से भी सपा नेता की हनक फुर्र हो गई।
-उसने सबके सामने ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट मधुसूदन से माफी मांगी और चला गया।
-मधुसूदन ने ट्रैक्टर और पत्थरों को सीज करवा दिया।