मैगी से ज्यादा अनसेफ निकला पतंजलि का आटा नूडल्स, जांच में सैंपल फेल

Update:2016-04-03 20:29 IST

मेरठ: मैगी के बाद बाबा रामदेव के पतंजलि आटा नूडल्स के सैंपल भी जांच में सब-स्टैंडर्ड पाए गए। फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफएसडीए) की टीम ने जांच में पाया कि पतंजलि नूडल्स में ऐश मानक से तीन गुना ज्यादा है। यह मैगी में पाए गए सैंपल से भी अधिक है। मैगी और येप्पी के सैंपल्स में भी टेस्‍ट मेकर मानक से अधिक मिला ।

एमएसजी मानक से ढाई गुना ज्यादा

-चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर जेपी सिंह के मुताबिक, बच्चा पार्क स्थित साईंनाथ ट्रेडर्स से पतंजलि आटा नूडल्स का सैंपल पांच फरवरी को लिया गया था।

-जांच की फाइनल रिपोर्ट शनिवार को आई। इसमें मोनो सोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) की मात्रा 2.69% था। यह तय मानक से करीब ढाई गुना ज्यादा है।

-सभी कंपनियों और उनके डीलर को एक महीने का नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया है।

कितना हो सकता है ऐश कंटेंट

-नियम के मुताबिक ऐश कंटेंट की लिमिट 1% होनी चाहिए। लेकिन तीनों सैंपल जांच में फेल पाए गए और खाने के लिहाज से सब-स्टैंडर्ड हैं।

ये भी हुए फेल

-5 फरवरी को विशाल मेगा मार्ट से लिए गए मैगी मसाला नूडल्स में टेस्टमेकर एक फीसदी के मुकाबले 1.63% और सनफीस्ट येप्पी नूडल्स क्लासिक मसाला में 2.1% पाया गया।

-इसके अलावा एक चिली सॉस का सैंपल भी जांच में फेल पाया गया है।

नेस्ले को बाजार से समेटना पड़ा था मैगी

- मार्च 2014 में बाराबंकी में मैगी नूडल्स के नमूने जांच के लिए लिए गए। गोरखपुर की सरकारी लैब में जांच हुई तो इसमें लेड की मात्रा 2.5 पीपीएम के लेवल से ज्यादा मिली। नमूने को जांच के लिए दोबारा कोलकाता की लैब में भेजा गया जहां इसमें 17.2 पीपीएम लेड पाया गया।

-यूपी के फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने नेस्ले से मैगी नूडल्स के फरवरी 2014 के बैच को वापस लेने को कहा।

-सरकार ने FSSAI से मामले की जांच करने को कहा। FSSAI ने अलग-अलग राज्यों से जांच के लिए और नमूने लिए।

-विवाद बढ़ने पर नेस्ले इंडिया ने बाजार से मैगी नूडल्स वापस ले लिया था। हाल ही में नेस्ले ने बाजार में दोबारा मैगी को उतारा है।

Tags:    

Similar News