इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर की सहारनपुर जातीय दंगे की न्यायिक जांच की मांग

Update: 2017-05-31 14:30 GMT
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर की सहारनपुर जातीय दंगे की न्यायिक जांच की मांग

इलाहाबाद: हाईकोर्ट ने सहारनपुर जातीय दंगे की न्यायिक जांच की मांग करने वाली याचिका स्वीकार कर 10 जुलाई तक सारी जानकारी तलब की है। बता दें, कि 5 मई को हुई जातीय हिंसा के बाद सहारनपुर का हिंसाग्रस्त इलाका शांति बहाली की ओर था।

शब्बीरपुर गांव में 23 मई को यूपी की पूर्व सीएम मायावती के दौरे के दिन एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। देखते ही देखते यह आस-पास के गांवों को को अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन असामाजिक तत्व रह-रहकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

अगली सुनवाई 10 जुलाई को

याचिकाकर्ता ने जातीय दंगे से सुलगते सहारनपुर के लोगों की इंटरनेट सेवा बहाल करने और मामले में दोषी षड्यंत्रकारियों, अधिकारियों और नेताओं पर कार्रवाई के लिए कोर्ट की शरण ली है। मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस डीबी भोसले तथा जस्टिस एमके गुप्ता की खंडपीठ ने सरकारी अधिवक्ता से जातीय दंगे के मामले में जानकारी मांगी है। कोर्ट ने इसके लिए 10 जुलाई का समय दिया है। याचिकाकर्ता रामेन्द्र नाथ ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।

Tags:    

Similar News