पूर्वांचल की राजधानी में शाह का रोड शो, लोग बोले- गोरखपुर में रहना है योगी-योगी कहना है

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण का चुनाव प्रचार गुरूवार (2 मार्च) को शाम 5 बजे खत्म हो गया। इससे पहले गोरखपुर में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ और पार्टी के नेता मिलकर रोड शो किया।;

Update:2017-03-02 11:53 IST

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण का चुनाव प्रचार गुरूवार (2 मार्च) को शाम 5 बजे खत्म हो गया। इससे पहले गोरखपुर में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ और पार्टी के कई नेताओं ने मिलकर रोड शो किया। लगभग 06 किमी का यह रोड शो गोरखपुर में टाउन हाल से होकर विजय चौराहे पर खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें ... UP विधानसभा चुनाव: थमा छठे चरण का चुनावी शोर, अब नजरें 7 जिलों की 40 सीट पर

इस रोड शो के दौरान समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने गोरखपुर में रहना है योगी योगी कहना है, जैसे कई नारे लगाए। इस दौरान अमित शाह और योगी समेत सभी बीजेपी नेताओं ने बीजेपी को वोट देने की अपील की।

यह भी पढ़ें ...अमित शाह का रोड शो ख़त्म, कहा- BJP सरकार बनने पर UP में गुंडे-माफियाओं की खैर नहीं

महिलाओं, बच्चों ने घरों की छतों से फूलों की वर्षा की। ढोल नगाड़ों संग लोग झूमते नजर आए। रोड शो के दौरान अमित शाह ने संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने रास्ते में अंतिम यात्रा गुजरते वक्त अपना काफिला रोक दिया। इसके साथ ही अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से नारे और ढोल को भी बंद करवाया।

यह भी पढ़ें ... कांग्रेस के रोड शो में दिखा BJP का झंडा, राहुल ने पूछा- क्या आपको मिले 15 लाख रुपए?

बता दें, कि छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को वोट डाले जाने हैं। इसमें महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिले शामिल हैं। गोरखपुर में विधानसभा की कुल 09 सीट हैं। बता दें, कि गोरखपुर को पूर्वांचल की राजधानी भी कहा जाता है। साल 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 3 सीटों पर जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें ... रमेश-सुरेश की जोड़ी को मिले ‘5 स्टार’, मगर कुछ यूं राहुल-अखिलेश कॉम्बिनेशन हुआ ‘तार-तार’

गोरखपुर में रोड शो से पहले ही उस वक्त हंगामा मच गया, जब आचार संहिता उल्लंघन मामले में स्थानीय प्रशासन ने कचहरी चौराहे पर बीजेपी और पीएम मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग हटानी शुरू कर दी।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

Tags:    

Similar News