Saif Ali Khan Attack News: सैफ अली खान पर हमला! अखिलेश यादव ने रखी कलाकारों की सुरक्षा की मांग, लोगों ने कंगना रनौत की दिलाई याद

Saif Ali Khan Attack News: अलग अलग दल के नेता इस मुद्दे को कभी धर्म तो कभी सुरक्षा से जोड़कर इस मामले को हवा दे रहे हैं। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर सैफ अली खान की सेहत की सलामती की दुआ करते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है।;

Update:2025-01-17 11:28 IST

Saif Ali Khan Attack Update Today Samajwadi Party Akhilesh Yadav Demand Safety For Bollywood Celebrity ( Pic- Social- Media)

Saif Ali Khan Attack Update News: फ़िल्म स्टार सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर में एक घुसपैठिये द्वारा हुए हमले को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अलग अलग दल के नेता इस मुद्दे को कभी धर्म तो कभी सुरक्षा से जोड़कर इस मामले को हवा दे रहे हैं। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले पर सैफ अली खान की सेहत की सलामती की दुआ करते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किये गए इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने अखिलेश यादव को कंगना रनौत की याद दिलाना शुरू कर दिया।

'कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करे सरकार': अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करते हुए सरकार से कलाकारों की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने लिखा कि 'लोकप्रिय फ़िल्म स्टार सैफ़ अली ख़ान की सेहतमंदी की दुआओं के साथ सरकार से आग्रह कि कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए'। अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स उल्टा अखिलेश यादव पर ही हमलावर हो गए। अखिलेश के इस ट्वीट पर अजय प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि 'इसी मुम्बई में जब कंगना का घर तोड़ा जा रहा था तब चिंता नही हुई, आज घड़ियाली आंसू बहाने आ गए'।

'जब कंगना रनौत का घर तोड़ा गया, तब कलाकारों की चिंता क्यों नहीं हुई'

अखिलेश यादव के कलाकारों के लिए सरकार से सुरक्षा मांगने वाले इस ट्वीट पर जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के मोदी समर्थक यूजर ने रिप्लाई देंते हुए अखिलेश से रनौत का घर तोड़े जाने के मामले में सवाल किया। यूजर ने लिखा कि 'इसी मुंबई में कंगना राणावत का घर तोड़ दिया गया, तब अखिलेश जी को कलाकारों की सुरक्षा व्यवस्था की चिंता नहीं हुई। इसी मुंबई में किसी ने दिशा सालियांन को छत से गिरा दिया, तब तुम्हें चिंता नहीं हुई। इसी मुंबई में लव जिहाद की शिकार दिव्या भारती को छत से फेंक दिया गया, तब तुम्हें चिंता नहीं हुई। इसी मुंबई में नवनीत राणा पर हमला हुआ, तब अखिलेश यादव को चिंता नहीं हुई। मुस्लिम तुष्टिकरण की हद करते हो भाई और फिर जब रिजल्ट आता है तब कहते हो मोदी ने पेचकस से सेटिंग कर दिया'।

Tags:    

Similar News