Lucknow Bulldozer Action: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे को लेकर विवाद, बुलडोजर कार्रवाई से मचा हड़कंप, रेलवे अफसरों ने दिया आश्वासन

Lucknow Bulldozer Action: स्थानीय कुलियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान डीआरएम नॉर्दर्न रेलवे सचिंद्र मोहन शर्मा और स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान कुलियों के अध्यक्ष सुरेश यादव ने रेलवे अधिकारियों से मांग किया कि रैन बसेरा तोड़ने से पहले उन्हें किसी अन्य स्थान पर रहने के लिए आश्रय दिया जाए।;

Report :  Virat Sharma
Update:2025-01-17 16:08 IST

Lucknow News Today Bulldozer Action on Night Shelter at Charbagh Railway Station

Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर नॉर्दन रेलवे के री डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत रैन बसेरे को हटाने के लिए बुलडोजर चलाने की तैयारी से स्थानीय कुलियों और रेलवे अधिकारियों के साथ विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार सुबह रेलवे का बुलडोजर जब रैन बसेरा तोड़ने पहुंचा तो वहां के रहने वाले कुलियों ने रेलवे अधिकारियों का विरोध किया।

रेलवे अधिकारियों के खिलाफ कुलियों का प्रदर्शन

स्थानीय कुलियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान डीआरएम नॉर्दर्न रेलवे सचिंद्र मोहन शर्मा और स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे। इस दौरान कुलियों के अध्यक्ष सुरेश यादव ने रेलवे अधिकारियों से मांग किया कि रैन बसेरा तोड़ने से पहले उन्हें किसी अन्य स्थान पर रहने के लिए आश्रय दिया जाए।

कुलियों के लिए ठंड में बड़ा संकट

कुलियों के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि यहां करीब 250 कुली रैन बसेरा में रहते हैं। लेकिन जगह की कमी के कारण उन्हें पहले ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ठंड में रैन बसेरा का खाली होना उनके लिए एक बड़ा संकट बन जाएगा। सभी कुली इस भीषण ठंड में कहां जाएंगे। रैन बसेरा में रहने वाले कुली राजेंद्र ने बताया कि हम लोग यहां पिछले कई सालों से रह रहे हैं। अगर इसको तोड़ा जाएगा तो हम सभी के साथ इस भीषण ठंड में बड़ी परेशानियां खड़ी हो जाएंगी।

रेलवे अधिकारियों का आश्वासन

डीआरएम ने कुलियों को बेघर न करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और जल्द ही इस मुद्दे का समाधान निकाला जाएगा। तो वहीं वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन के रेलवे के री डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत यह कार्रवाई जरूरी है।

Tags:    

Similar News