राहुल के गढ़ अमेठी में भी BJP की सेंध, स्मृति- उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा

twitter-grey
Update:2017-12-01 14:28 IST
राहुल के गढ़ अमेठी में भी BJP की सेंध, स्मृति- उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा
  • whatsapp icon

लखनऊ/मेरठ: यूपी निकाय चुनावों में राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी पर कांग्रेस को 'जोर का झटका' है। अमेठी में दो नगर पालिका गौरीगंज व जायस के साथ दो नगर पंचायतें अमेठी और मुसाफिरखाना हैं। इसके अलावा अमेठी की नगर पंचायत सीट से भी बीजेपी प्रत्याशी चंद्रमा देवी ने जीत दर्ज की है।

गौरीगंज सीट पर सपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है, जबकि जायस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार विजयी रहे। अमेठी की नगर पंचायत सीट पर बीजेपी की चंद्रमा देवी जीत गई हैं। इसके अलावा मुसाफिरखाना नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम दास ने जीत हासिल की है। जायस नगर पालिका के अब तक हुए चुनावों में बीजेपी कभी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। ।

स्मृति का तंज

इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, कि 'राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही नहीं जीत रहे हैं। इससे साफ है कि जनता में उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा।' स्मृति ने ये बातें गुजरात में मीडिया से बातचीत में कही। स्मृति बोलीं, 'जो अपने क्षेत्र में नहीं जीत सकता, वह गुजरात में क्या सपने लेकर आए हैं।'

Tags:    

Similar News