BHU की रिसर्च स्टूडेंट ने लेक्चरर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, केस दर्ज

Update: 2016-04-13 05:31 GMT

वाराणसी: बीएचयू के हिंदी विभाग की रिसर्च स्टूडेंट के यौन शोषण का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। स्टूडेंट का आरोप है कि लेक्चरर ने पहले उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, बाद में जमीन खरीदने के नाम पर उससे तीन लाख रुपए भी ऐठ लिए। पीड़िता ने लेक्चरर के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी का नाम अवधेश कुमार है। वो चेतगंज के खेदनलाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज का लेक्चरर है। पुलिस आरोपी अवधेश की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें...रेप के बाद दलित विक्टिम ने की सुसाइड, लोगों ने दी धर्म बदलने की धमकी

तीन साल से था प्रेम संबध

-लंका थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च स्टूडेंट लेक्चरर अवधेश से साल 2012 में मिली थी।

-अवधेश ने उसे पहले अपने प्यार के जाल के फंसाया।

-इसके बाद शारीरिक संबंध बनाए और जमीन खरीदने के नाम पर तीन लाख रुपए ले लिए।

-इस दौरान उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो वो स्टूडेंट से दूरी बनाने लगा।

-शादी करना तो दूर, रुपए देने से भी साफ इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें...ममेरे भाई ने पहले बहन के साथ किया रेप, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

पुलिस ने दर्ज किया केस

-पीड़िता ने आला अधिकारियों के समक्ष पेश होकर गुहार लगायी।

-मामला बीएचयू हिंदी विभाग की रिसर्च स्टूडेंट का होने के नाते पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया।

-अधिकारियों के निर्देश पर लंका थाने में आईपीसी की धारा 376 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...71 साल के बुजुर्ग ने की 11 साल की मासूम से रेप की कोशिश, पहुंचा जेल

Tags:    

Similar News