बिहार : कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा की कोर्ट परिसर में हत्या

Update: 2018-08-28 12:28 GMT

सीतामढ़ी : बिहार के दरभंगा में हुए चर्चित दोहरे इंजीनियर हत्याकांड सहित अन्य मामलों के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा की मंगलवार को बदमाशों ने सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी।

ये भी देखें : अयोध्या: संत रामशरण दास की संपत्ति विवाद के कारण हत्या, आरोपी संत गिरफ्तार

संतोष को जेल से सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था। पूरी सुरक्षा व्यवस्था धरी रह गई। पुलिस के अनुसार, संतोष झा को दोपहर के बाद एक मामले में पेशी के लिए अदालत लाया गया था, तभी दो से तीन की संख्या में आए बदमाशों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए संतोष को निशाना बनाया और गोली मार दी। घायल अवस्था में संतोष को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीतामढ़ी के जिलाधिकारी रंजीत कुमार ने संतोष की हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि उसके सिर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अदालतकर्मी भी घायल हुआ है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी देखें : बकरीद पर कश्मीर में बवाल, कांस्‍टेबल की हत्या, पाक और ISIS के झंडे लहराए

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मुख्य कारण आपराधिक गिरोहों के बीच आपसी रंजिश का मामला है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Similar News