UP में BJP का घोषणा पत्र जारी, अमित शाह बोले- संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी नीतियों और मुद्दों का ऐलान करते हुए घोषणापत्र जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दों को घोषणापत्र में प्रमुखता दी गई है।;

Update:2017-01-28 11:34 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (28 जनवरी) को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी का घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी किया। यह घोषणा पत्र ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017’ के नाम से जारी किया गया। बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने कहा कि यह घोषणा पत्र 9 प्रमुख मुद्दों पर बांटा गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में राम मंदिर को संवैधानिक तरीके से ही बनवाया जाएगा। मुस्लिम महिलाओं की राय पर ट्रिपल तलाक के मामले पर उनके हक में डिसीजन लिया जाएगा। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, मनोज सिन्हा, कौशल किशोर समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये है बीजेपी का घोषणा पत्र

-अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी के बाद यह चुनाव होने जा रहा है, हमें भरोसा है कि यूपी की जनता मोदी जी की पूर्ण बहुमत देगी।

-हमने कभी जाति और परिवार की राजनीति नहीं की, हमने हमेशा सिद्धांतों और विकास की राजनीति की है।

-यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश को पांच साल में बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना देंगे।

-यूपी में हमारी सरकार बनी तो अगले पांच साल में श्वेत क्रांति लाने के लिए डेयरी विकास फंड की स्थापना की जाएगी।

-यूपी में सरकार बनी तो अवैध कत्लखाने बंद किये जाएंगे और यांत्रिक कत्लखानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

-सभी लड़कियों को ग्रैजुएशन तक की फ्री एजुकेशन और लड़कों को 12वीं तक की फ्री एजुकेशन दी जाएगी।

-अमित शाह ने कहा कि अगले पांच साल में हम यूपी में 70 लाख रोजगार और स्वरोजगार पैदा करने का वादा करते हैं।

90 प्रतिशत नौकरी यूपी के युवाओं को

-अमित शाह ने कहा कि लखनऊ, नोएडा में मेट्रो सेवा का विस्तार करेंगे।

-तीर्थस्थलों के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू करेंगे।

-90 प्रतिशत नौकरी यूपी के युवा को ही मिलेगी।

-कई शहरों में एयरपोर्ट बनाने का काम करेंगे।

-हर हिले में 3 महिला पुलिस स्टेशन बनेंगे।

-शिक्षा मित्रों की समस्या 6 महीने में हल करेंगे।

-गरीब कल्याण कार्ड जारी कर गरीबों की मदद करेंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें अमित शाह ने लैपटॉप वितरण पर क्या कहा ...

लैपटॉप वितरण में भेदभाव नहीं होगा

-2019 से पहले हर घर तक बिजली पहुंचाएंगे।

-हर गांव को तहसील सेंटर के साथ जोड़ा जाएगा।

-25 हजार गांवों में 5 साल में बैंक सेवाएं देंगे।

-डायल 100 योजना को अपडेट करेंगे।

-खनन माफियाओं के लिए टास्क फोर्स बनाएंगे।

-लैपटॉप वितरण में भेदभाव नहीं होगा।

-घोषणा पत्र में बुंदेलखंड को विशेष प्राथमिकता।

-डेढ़ लाख पुलिस के खाली पदों को भरा जाएगा।

-रिपोर्ट 24 घंटे में दर्ज करने की सुविधा।

-अपराधी 45 दिन में जेल जाएंगे।

पलायन मुद्दे पर डीएम होंगे जिम्मेदार

-अमित शाह ने कहा कि हम संपूर्ण प्रदेश में शौचालय एवं बिजली पहुचाने के लिए हम प्रयास करेंगे।

-बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। पूर्वांचल विकास खंड भी बनेगा। जो सीधे सीएम ऑफिस से जुड़ेंगे।

-पलायन मुद्दे पर डीएम को जिम्मेदार माना जाएगा।

-पलायन रोकने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें क्या है किसानों के लिए योजनाएं ...

क्या है किसानों के लिए योजनाएं ?

-अमित शाह ने कहा कि मैनिफेस्टो में हमने किसानों का ख़ास ख्याल रखा है।

-हमारी सरकार किसानों का कर्जा माफ करेगी और किसानों को देने वाले लोन पर ब्याज नहीं लिया जाएगा।

-अमित शाह ने कहा कि सरकार बनने पर 120 दिनों में गन्ना किसानों की पूरी बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा

-2022 तक यूपी के किसानों की कृषि आमदनी को दोगुना करने के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा

-भविष्य में गन्ना किसानों को फसल बेचने के 14 दिनों के अंदर सरकार पूरा भुगतान सुनिश्चित करेगी

-150 करोड़ के कोष से देरी उद्योग को बढ़ावा देंगे।

-धान को शत प्रतिशत समर्थन मूल्य देंगे।

-भूमिहीन मजदूरों को 2 लाख का बीमा देंगे।

हर घर में 24 घंटे में बिजली

-1 करोड़ परिवारों को गरीब कल्याण कार्ड दिया जाएगा।

-शहर में पीएनजी पाइपलाइन से गैस दी जाएगी।

-5 साल में हर घर में 24 घंटे में बिजली पहुंचाएंगे।

-गरीब को 100 यूनिट बिजली 3 रु की दर से मिलेगी।

विधवा पेंशन की रकम 1,000 रुपए होगी

-विधवा पेंशन की रकम बढ़ाकर 1,000 रुपए की जाएगी। उम्र की सीमा भी खत्म की जाएगी।

-महिलाओं के लिए 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनेंगे।

-महिलाओं की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स बनेगी।

-यूपी में 25 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। 6 नए एम्स बनाए जाएंगे।

-प्राइवेट स्कूलों की फीस व्यवस्थित करने के लिए एक पैनल बनाया जाएगा।

-सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराइ जाएगी।

-राज्य के सभी युवाओं को कॉलेज में दाखिला लेने पर स्वामी विवेकानंद युवा इन्टरनेट योजना के तहत प्रति माह 1 जीबी इंटरनेट फ्री दिया जाएगा

सांस्कृतिक विकास

-आंचलिक भाषाओं और लोक विधाओं के विकास के लिए कबीर अकादमी की स्थापना की जाएगी।

-लोक कलाकारों के वाद्य यंत्रों के लिए अनुदान किया जाएगा।

-फिल्म प्रमोशन के लिए भी अनुदान दिया जाएगा।

स्टार्ट-अप योजनाएं

-देश का सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर राज्य में स्थापित किया जाएगा।

-1 हजार करोड़ रुपए के स्टार्ट-अप कैपिटल फंड की स्थापना की जाएगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें बेटियों के लिए क्या हैं योजनाएं ...

एंटी-रोमियो दल बनाए जाएंगे

-हर कॉलेज के नजदीकी पुलिस थाने में छात्राओं के साथ छेड़खानी रोकने के लिए एंटी-रोमियो दल बनाए जाएंगे।

-बेहतर निगरानी के लिए सभी पुलिस स्टेशन डिजीटाइज किए जाएंगे।

-तीन नई महिला पुलिस बटालियनों (अवंती बाई बटालियन, झलकारी बाई बटालियन, ऊदा देवी बटालियन) की स्थापना की जाएगी।

बेटियों के लिए यह है योजना

-प्रदेश के हर गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 50 हजार रुपए विकास बांड दिया जाएगा।

-बेटी के क्लास 6 में पहुंचने पर 3 हजार रुपए, क्लास 8 में पहुंचने पर 5 हजार रुपए, क्लास 10 में पहुंचने पर 7 हजार रुपए और क्लास 12 में पहुंचने पर 8 हजार रुपए दिए जाएंगे।

सामान्य निर्धन वर्ग आयोग का गठन

-सामान्य वर्ग के गरीबों की आर्थिक प्रगति के लिए सामान्य निर्धन वर्ग आयोग का गठन किया जाएगा।

-महिला श्रमिकों के हितों के लिए प्रदेश स्टार पर एक समिति गठित की जाएगी।

क्या बोले अमित शाह ?

-यूपी में इस बार दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

-पिछले 15 सालों से यूपी में सपा-बसपा में प्रदेश की हालत खस्ताहाल कर दी है।

-अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता ने दिल खोल के बीजेपी को सपोर्ट किया और केंद्र में हमारी सरकार बनवाई।

-अगर यूपी में 80 में से 73 सीटें न मिलती तो केंद्र में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से ना आ पाती।

-उन्होंने इसके लिए प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया।

-अमित शाह ने कहा कि जब तक यूपी में विकास करने वाली सरकार नहीं बनती यूपी का विकास नहीं हो पाएगा।

-यह काम सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है।

-अमित शाह ने कहा कि हमने कई माध्यमों के जरिए यूपी के मन की बात जानने की कोशिश की।

-अमित शाह ने कहा कि हमने यूपी के लिए जो संकल्प पत्र बनाया उसमें यूपी की जनता की सभी आकांक्षाओं का ख्याल रखा है।

आगे स्लाइड्स में देखिए वीडियो और फोटोज ...

Full View

Tags:    

Similar News