वरुण को कारण बताओ नोटिस दे सकती है BJP, राहुल-प्रियंका से नजदीकी पड़ी भारी

Update:2016-10-22 02:51 IST

नई दिल्लीः हनी ट्रैप में फंसकर रक्षा मामलों से जुड़ी गोपनीय जानकारी हथियारों के दलाल अभिषेक वर्मा को देने से भले ही वरुण गांधी इनकार कर रहे हों, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीजेपी उन्हें इस मामले में कारण बताओ नोटिस दे सकती है। इसकी बड़ी वजह राहुल और प्रियंका गांधी भी हैं। बताया जा रहा है कि वरुण इन दोनों के अलावा रॉबर्ट वाड्रा से भी लगातार मिलते रहते हैं और बीजेपी आलाकमान इसे लेकर भी उनसे खफा है।

हनी ट्रैप मामले में घिरे हैं वरुण

बता दें कि बीते दिनों स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने एक अमेरिकी वकील की पीएमओ को लिखी चिट्ठी जारी की थी। इसमें कहा गया था कि विदेशी वेश्याओं के साथ वरुण ने वक्त बिताया। इसकी तस्वीरें अभिषेक वर्मा ने दिखाकर ब्लैकमेल की और वरुण ने रक्षा मामलों की संसदीय समिति के मेंबर के बतौर उसे रक्षा सौदों की गोपनीय जानकारियां लीक की। इसे ही बीजेपी उनके खिलाफ नोटिस देने का मौका मान रही है।

राम माधव ने तैयार किया है नोटिस

सूत्रों के अनुसार बीजेपी के महासचिव राम माधव ने वरुण गांधी को भेजे जाने वाले कारण बताओ नोटिस का मजमून तैयार किया है। इसे वह अमित शाह को दिखाने वाले हैं। शाह की हरी झंडी मिलते ही ये नोटिस वरुण को थमाया जाएगा। बीजेपी आलाकमान का मानना है कि इस कार्रवाई से वह अपने सांसद को काफी हद तक कंट्रोल कर सकेगी। बता दें कि वरुण पहले कई बार अलग-अलग वजहों से बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं।

राहुल, प्रियंका, वाड्रा से नजदीकी पड़ी भारी

बीजेपी आलाकमान इससे भी नाराज है कि वरुण गांधी लगातार राहुल, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा से मिलते रहते हैं। आलाकमान को ये भी पता चला है कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान वरुण से उनकी बीजेपी और कांग्रेस के हालात को लेकर बातचीत होती है।

Tags:    

Similar News